Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के राम लला स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होने में कुछ ही समय का वक्त बचा है. देश में राममय और भक्तिमय माहौल है जिसका असर चारों तरफ देखा जा सकता है और इसके केंद्र में पावन नगरी अयोध्या है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं. देश में उद्योगपतियों से लेकर बिजनेस जगत भी इस समय अपनी भक्ति दिखाने से पीछे नहीं है. दरअसल देश में कई रिटेल ज्वैलर्स ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए मंदिर-शैली के डिजाइन और भगवान राम की तस्वीर वाले नए 'कलेक्शन' पेश किए हैं.


सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स और कल्याण ज्वैलर्स ने पेश किए नए ज्वैलरी कलेक्शन


सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपना 'सियाराम' कलेक्शन पेश किया है, जबकि कल्याण ज्वैलर्स ने हेरिटेज ज्वैलरी लाइन-अप 'निमाह' पेश किया है.


लोकल ज्वैलर्स भी डूबे राम नाम की भक्ति में


देश के कुछ लोकल और राज्यों, शहरों के स्थानीय ज्वैलर्स भी इस समय जमकर सीताराम, श्रीराम और राम दरबार की सोने-चांदी की मूर्तियों की अच्छी बिक्री कर रहे हैं. सुनार, ज्वैलर्स, बड़े ज्वैलरी ब्रांड्स को इस समय राममय ज्वैलरी और मूर्तियों की जमकर मांग मिल रही है.


सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने पेश किया गहनों का नया कलेक्शन


सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के मैनेजिंग एड्ट और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुवनकर सेन ने कहा, "राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रत्याशा में हर जगह भगवान राम की भक्ति का माहौल है." उन्होंने कहा कि ये डिजाइन भगवान राम और सीता के राज्याभिषेक के पौराणिक क्षण की याद दिलाते हुए राम मंदिर की भव्यता को दर्शाते हैं.


कल्याण ज्वैलर्स ने भी पेश किया नया ज्वैलरी कलेक्शन


कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा कि 'निमाह' कलेक्शन में "हमारी समृद्ध विरासत को समकालीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है और कीमती पत्थरों से सजाया गया है."


अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं जो आज अपने निर्णायक पल के लिए अयोध्या नजरी सजधजकर तैयार है. बस कुछ समय बाद भारतीयों का सदियों लंबा इंतजार पूर्ण हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गौतम अडानी का ट्वीट, इसे बताया ज्ञान-शांति का प्रवेश द्वार