Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के बिगबुल रहे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala ) के निधन के बाद उनके मित्र, गुरू और शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ( Radhakishan Damani) उनकी संपत्ति की देखरेख करेंगे. राधाकिशन दमानी राकेश झुनझुनवाला ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बनाये गए हैं. उनके अलावा दो अन्य ट्रस्टी कल्पराज धरमशी और अमल पारिख होंगे. ये सभी लोग बिगबुल के दोस्त रहे हैं.  


कौन है राधाकिशन दमानी  
राधाकिशन दमानी भी शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में से एक हैं. साथ ही एवेन्यू सुपरमार्ट्स उनकी रिटेल कंपनी है जो डी मार्ट स्टोर्स के नाम से रिटेल चेन चलाती है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स में राधाकिशन दमानी  की हेल्डिंग करीब 1.80 लाख करोड़ रुपये के करीब है. 


राकेश झुनझुनवाला का निधन 14 अगस्त, 2022 को हो गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अपनी संपत्ति की देखरेख करने के लिए उन्होंने ट्रस्टी बनाने का फैसला पहले ही ले लिया था. राकेश झुनझुनवाला ने कई लिस्टेड के साथ अनलिस्टेड कंपनियों में निवेश किया हुआ है. उनकी कंपनी Rare Enterprises उनके दो विश्वासपात्र उत्पल सेठ और अमित गोयला चलायेंगे. बताया जा रहा है कि उत्पल सेठ राकेश झुनझुनवाला को प्राइवेट इक्विटी निवेश से जुड़ी सलाह दिया करते थे. तो अमित गोयला बाजार में ट्रेडिंग पर निगाह रखते थे. 


फोर्ब्स के मुताबिक राकेश झुनझुननाला की संपत्ति करीब 5.8 अरब डॉलर है और वे भारत के 48वें सबसे अमीर व्यक्ति कहे जाते थे. शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों ने में उनका निवेश करीब 30,000 करोड़ रुपये का है. जिसमें टाइटन में 10945 करोड़ रुपये, स्टार हेल्थ में 7,056 करोड़ रुपये, मेट्रो ब्रांड में 3,166 करोड़ रुपये, टाटा मोटर्स में 1,707 करोड़ रुपये और क्रिसिल में 1,308 करोड़ रुपये के वैल्यू के बराबर निवेश है. इसके अलावा उन्होंने अकासा एयर के साथ कई अनलिस्टेड कंपनियों में निवेश किया हुआ था. 


ये भी पढ़ें


Credit Card Benefits: क्रेडिट कार्ड के वो छुपे हुए बेनेफिट्स जानें जिनका आपको नहीं है पता


Paytm Stock Price Up: पेटीएम के शेयरों में उछाल, विजय शेखर के बतौर MD, सीईओ फिर से नियुक्ति के चलते आई तेजी