Indian Railways: गणतंत्र दिवस परेड समारोह के चलते 26 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में तिलक ब्रिज पर रेल यातायात सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा. इसके असर से कई रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से कैंसिल/रूट डायवर्ट/रोक कर चलाई जायेंगी और कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा. 


रेलगाड़ियां जो कैंसिल रहेंगी


04952 नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल 26.01.2024 को कैंसिल रहेगी.


04913/04912 पलवल-गाजियाबाद-पलवल स्पेशल 26.01.2024 को कैंसिल रहेगी.


04965 पलवल-नई दिल्ली स्पेशल 26.01.2024 को कैंसिल रहेगी.


04947 गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल 26.01.2024 को कैंसिल रहेगी.


इन रेलगाड़ियां का रूट डायवर्ट


04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल को नई दिल्ली-दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.


04408 शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल को पटेल नगर-दिल्ली सफदरजंग-हजरत निजामुद्दीन के रास्ते चलाया जाएगा. 


04956 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल (वाया तिलक ब्रिज) को जरूरत पड़ने पर दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा. 


14315 बरेली-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस को जरूरत पड़ने पर बरास्‍ता साहिबाबाद-दिल्‍ली शाहदरा-दिल्‍ली जंक्शन नई दिल्‍ली के रास्ते चलाया जाएगा. 


12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.


12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को यदि जरूरी हुआ तो साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.


12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को यदि जरूरी हुआ तो साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जंक्शन-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.


12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा.


12056 देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस को साहिबाबाद-दिल्ली शाहदरा-दिल्ली-नई दिल्ली के रास्ते चलाया जायेगा. 


रेलगाड़ियां जो अस्थाई रूप से रोककर चलाई जाएंगी


रेलगाड़ियों जो रेगुलेट होंगी इसका अर्थ है कि गणतंत्र दिवस परेड के दिन इन्हें दिल्ली में कुछ समय तक रोककर फिर चलाया जाएगा.


14086 सिरसा-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस को जरूरी होने पर परेड पास होने तक नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा. (दिल्ली में रोककर चलाई जाएंगी)


22848 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को जरूरी होने पर परेड पास होने तक नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा.


20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को जरूरी होने पर परेड पास होने तक नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा.


11078 जम्मू तवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को जरूरी होने पर परेड पास होने तक नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा.


15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को जरूरी होने पर परेड क्लीयरेंस तक नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा.


02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल को जरूरी होने पर परेड क्लीयरेंस तक नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा.


14211 आगरा छावनी-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस को जरूरी होने पर परेड क्लीयरेंस तक नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा.


12425 हुजूर साहिब नांदेड-श्री गंगानगर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस को जरूरी होने पर परेड क्लीयरेंस तक नई दिल्ली में रेगुलेट किया जाएगा.


12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को जरूरी होने पर परेड क्लीयरेंस तक हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर रेगुलेट किया जाएगा. 


20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्‍सप्रेस को जरूरी होने पर परेड क्लीयरेंस तक साहिबाबाद में रेगुलेट किया जाएगा.


12033 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को जरूरत पड़ने पर साहिबाबाद में रेगुलेट किया जायेगा. 


22625 यशवंतपुर-चण्‍डीगढ़ एक्सप्रेस को जरूरत पड़ने पर हजरत निजामुद्दीन में रेगुलेट किया जायेगा. 


20801 इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को जरूरत पड़ने पर गाजियाबाद में रेगुलेट किया जायेगा.


ये भी पढ़ें


Cooking Oil Prices: खाने के तेल के दाम जल्द घटेंगे? सरकार ने उठाया कदम पर असर कब दिखेगा-जानें