Indian Economy: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारत कभी चीन की तरह नहीं बन सकता है. भारत का लोकतंत्र उसकी आर्थिक तरक्की को पूरा सपोर्ट करता है. रघुराम राजन ने कहा कि भारत जब गरीब था तो उसने लोकतंत्र का रास्ता चुना. अब हम लोअर मिडल इनकम नेशन बन चुके हैं. इस इकोनॉमिक ग्रोथ में लोकतंत्र अहम भूमिका निभाता है. 


चीन की शासन प्रणाली से हुआ वहां तेज विकास 


रघुराम राजन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि चीन की एकाधिकार वाली शासन प्रणाली ने वहां औद्योगिक विकास में बहुत मदद की है. चीन के लिए हाई स्पीड रेल जैसी चीजें तेजी से विकसित करना आसान था. वहां जमीन अधिग्रहण जैसी चीजें आसान हैं. उधर, भारत अभी भी बुलेट ट्रेन के मुंबई अहमदाबाद कॉरिडोर पर काम कर रहा है. भारत सरकार को ऐसे प्रोजेक्ट के लिए जमीन के अधिग्रहण में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.


हमें लोकतंत्र के आधार पर बनाना होगा इकोनॉमिक मॉडल 


आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि भारत को अपने लोकतंत्र के आधार पर ही आर्थिक तरक्की का मॉडल बनाना पड़ेगा. हमें अपने नागरिकों को और अधिकार देने पड़ेंगे. सरकार को उनके सवालों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने इस दशक को भारत की आर्थिक तरक्की का सबसे बेहतरीन समय मानने से इंकार कर दिया. रघुराम राजन ने कहा कि भारत लगभग 5 साल में जापान से आगे निकल जाएगा. इसके बावजूद हम गरीब देशों की श्रेणी में ही गिने जाएंगे. हमारी प्रति व्यक्ति आय उतनी नहीं होगी. 


अरविंद सुब्रमण्यम ने जीडीपी आंकड़ों पर उठाए थे सवाल 


हाल ही में पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा था कि भारत के जीडीपी आंकड़े संदेहास्पद हैं. मुझे यह आंकड़े समझ नहीं आते हैं. सरकार महंगाई के आंकड़े 1 से 1.5 फीसदी बताती है. मगर, असलियत में महंगाई की दर 3 से 5 फीसदी के बीच है. इसी तरह हमारी इकोनॉमी 7.5 फीसदी की दर से आगे बढ़ रही है. मगर, निजी खपत के आंकड़े 3 फीसदी पर अटके हुए हैं.


ये भी पढ़ें 


Paytm Layoffs: पेटीएम में होगी छंटनी या मिलेगा अप्रैजल, कंपनी ने अपनी योजना का किया खुलासा