Quality Power Electrical IPO: शेयर बाजार में ब्लैक मंडे का असर आईपीओ की लिस्टिंग पर पड़ा है. क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्वीपेंट के आईपीओ (Quality Power Electrical Equipments Limited IPO) ने लिस्टिंग पर निवेशकों को निराश किया है. 425 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक करीब 2 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर 432 रुपये और एनएसई पर 430 रुपये पर लिस्ट हुआ. हालांकि बाजार में गिरावट के चलते क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 5 फीसदी फिसलकर 405 रुपये पर कारोबार कर रहा है. लिस्टिंग के बाद मौजूदा प्राइस लेवल के हिसाब से क्वालिटी पावर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3136 करोड़ रुपये हो गया है. 

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल का आईपीओ 14 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक निवेश के लिए खुला हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 858.70 करोड़ रुपये निवेशकों से जुटाये हैं. जिसमें 0.53 करोड़ नए शेयर्स जारी कर 225 करोड़ और ऑफर फॉर सेल के जरिए 1.49 करोड़ बेचकर 633.70 करोड़ रुपये जुटाया गया है. कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर का 425 रुपये इश्यू प्राइस तय किया है. 

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल के आईपीओ को निवेशकों का फीका रेस्पॉंस भी देखने को मिला. आईपीओ कुल मिलाकर केवल 1.29 गुना ही सब्सक्राइब हुआ जिसमें संस्थागत निवेशकों का कोटा 1.03 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 1.45 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 1.82 गुना सब्सक्राइब हुआ. 

साल 2025 में शेयर बाजार में चल रही गिरावट की सुनामी के चलते ज्यादातर आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहे हैं. हालांकि आईटी कंपनी हेक्सावेयर टेक का आईपीओ जो पिछले हफ्ते ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ है उसने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. 708 रुपये के इश्यू प्राइस पर कंपनी ने पैसे जुटाये थे और अब शेयर 826 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए बाजार के बिगड़े मूड के बावजूद हेक्सावेयर टेक के शेयर ने निवेशकों को 17 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले हफ्ते ही लिस्ट हुई Ajax Engineering का शेयर अपने इश्यू प्राइस 629 रुपये से नीचे 597 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी निवेशकों को 5 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हो रहा है. 

ये भी पढ़ें 

पीएम मोदी आज 9.80 करोड़ किसानों को देंगे 22000 करोड़ की सौगात, जारी होगी किसान निधि की 19वीं किस्त