Public Provident Fund Scheme: पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है (Government Guarantee Scheme) जिसमें निवेश करके आप भविष्य में तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसे सरकार ने उन लोगों के लिए शुरू किया है जो बिना नौकरी के भी प्रोविडेंट फंड का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं. इसे एक निवेश का सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है क्योंकि इसमें निवेश करने पर आपको सरकारी गारंटी मिलती है. 


इस स्कीम के तहत आप सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं भी खाता खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में बच्चे से लेकर बड़े तक सभी लोग निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप 15 साल तक के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए अपने निवेश को एक्सटेंड भी कर सकते हैं. अगर आप भी स्कीम के तहत अपने खाते को खोलना चाहते हैं तो हम आपको स्कीम के डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे जानकारी दे रहे हैं.


PPF स्कीम की कुछ खास बातें-



  1. इस स्कीम के तहत आप एक बार में 15 साल तक के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं.

  2. इस स्कीम के तहत आपको 7.1 फीसदी (PPF Interest Rate) तक का रिटर्न मिलता है.

  3. इस स्कीम के तहत आप हर वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं.

  4. इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख की छूट मिलती है.

  5. पीपीएफ स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस यह बैंक किसी भी जगह 10 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है.


PPF खाता खुलवाने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-



  • फॉर्म A जिसके जरिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकें.

  • केवाईसी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  • एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड (PAN Card)

  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

  • नॉमिनी के लिए फॉर्म E फिल करना होगा.


पीपीएफ अकाउंट खोलने का ये है प्रोसेस-



  1. पीपीएफ अकाउंट को खोलने के लिए सबसे पहले किसी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाएं.

  2. वहां जाकर फॉर्म ए फिल करें.

  3. इसके बाद आप केवाईसी (KYC) के लिए आधार और बाकी डिटेल्स फिल करें.

  4. इसके बाद आपका खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुल जाएगा.


ये भी पढ़ें- LIC Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी में केवल एक बार करें प्रीमियम का भुगतान, हर महीने मिलेगी फिक्स्ड इनकम