Karnataka Bank FD Rates: अगर आपका भी फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit Rates) कराने का प्लान है तो कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. कर्नाटका बैंक ने 29 जुलाई 2022 से नई दरें लागू कर दी हैं. बैंक की ओर से ग्राहकों को अब 3.40 फीसदी से लेकर 5.70 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलेगा.
कितने दिन की करा सकते हैं एफडी?आपको बता दें बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा दे रहे हैं. इसके साथ ही ग्राहकों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एफडी की सुविधा दी जा रही है.
कितना मिलेगा ब्याज?कर्नाटका बैंक 7 से 45 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 3.40 फीसदी ब्याज देगा और 46 दिन से 90 दिनों के मैच्योर टर्म डिपॉजिट पर 4.90 फीसदी ब्याज देगा. बैंक अब 91 दिन से 364 दिन की एफडी पर 5 फीसदी और 1 से 2 साल के लिए टर्म डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर जानें कितना मिलेगा ब्याज-
- 7 से 45 दिन की एफडी पर - 3.40 फीसदी
- 46 से 90 दिन की एफडी पर - 4.90 फीसदी
- 91 दिन से 364 दिन की एफडी पर - 5 फीसदी
- 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर - 5.50 फीसदी
- 2 साल से ऊपर और 5 साल तक की एफडी पर - 5.65 फीसदी
- 5 साल से ऊपर और 10 साल तक की एफडी पर - 5.70 फीसदी
पहले भी कई बैंक कर चुके हैं दरों में बदलावइसके अलावा अगर सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो इन ग्राहकों को बैंक की ओर से एक्सट्रा ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें इससे पहले भी कई और बैंक भी एफडी की दरों में संशोधन कर चुके हैं तो आप लेटेस्ट रेट्स चेक करने के बाद ही एफडी कराएं.
PIB Fact Check: घर पर मोबाइल टावर लगवाने पर मिलेंगे 30 लाख और 25 हजार सैलरी? जानें वायरल मैसेज की सच