Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana: देश में गरीब और कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) कई तरह योजनाएं चलाती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana). पीएमजीकेवाई (PMGKAY) के जरिए केंद्र सरकार देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दे रही है. इस योजना को सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में शुरू किया था. इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शुरू किया गया था. इस योजना के जरिए केंद्र सरकार 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति मुफ्त दे रही है.


यह योजना 30 सितंबर 2022 को खत्म हो जाएगी. ऐसे में सरकार इस योजना को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है. इस मामले पर जानकारी देते हुए खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है. हालांकि उन्होंने इस बारे में यह जानकारी नहीं दी कि यह फैसला सरकार द्वारा कब तक लिया जा सकता है.


कई बार योजना की समय सीमा को बढ़ाया गया
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY Benefits) ने लोगों को महंगाई और कोरोना महामारी के दौरान बहुत बड़ी राहत दी है. इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है. इस योजना के जरिए मिलने वाले राशन को केंद्र सरकार राशन की दुकानों के जरिए लोगों को दे रही है. इस मामले पर बात करते हुए रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया  की एनुअल बैठक में खाद्य सचिव ने सुधांशु पांडेय ने कहा कि ये एक बड़ा सरकारी फैसला है जिस पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को ही लेना है. 


बता दें कि इससे पहले सरकार इस योजना की समय सीमा को कई बार आगे बढ़ चुकी है. ऐसे में अब यह योजना 30 सितंबर 2022 को खत्म होने वाली है. ऐसे में केंद्र सरकार को यह फैसला लेना है कि इस योजना को आगे बढ़ाना है या नहीं. इस योजना के द्वारा केंद्र सरकार 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति राशन की दुकानों के जरिए लोगों को देती है.


राशन न मिलने पर इस तरह करें शिकायत
अगर आपको राशन की दुकान पर मुफ्त राशन (Free Ration Scheme) मिलने में परेशानी हो रही है तो आप नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSA) के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. हर राज्य सरकार राशन से जुड़ी समस्या के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी करती है. आप इस नंबर को राशन की दुकान या राज्य की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://nfsa.gov.in  पर क्लिक करके करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Retirement Policy: ऐसे करें अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग, इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्या है जरूरी


Petrol Diesel Price Today: क्रूड के दाम में गिरावट के बाद क्या सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल? जानें आज के ताजा रेट