Aditya Birla Group Stocks Update: पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में कुमार मंगलम बिरला (Kumar Mangalam Birla) की आदित्य बिरला समूह के लिस्टेड स्टॉक्स की लगातार चर्चा हो रही है तो इनमें जोरदार तेजी भी देखने को मिली है. समूह के लिस्टेड स्टॉक्स के सेंटीमेंट में बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउसेज भी समूह के स्टॉक्स को लेकर बेहद पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने एक रिपोर्ट जारी कर निवेशकों से आदित्य बिरला समूह के स्टॉक्स में लंबी अवधि के लिए सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने की सलाह दी है. 


आदित्य बिरला समूह के स्टॉक्स में करें SIP


प्रभुदास लीलाधर ने अपने लेटेस्ट न्यूजलेटर में कहा है कि निवेशकों को आदित्य बिरला समूह के स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म के लिए सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के तहत निवेश करना चाहिए. प्रभुदास लीलाधर के एडवाइजरी प्रमुख विक्रम कसात ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है. प्रभुदास लीलाधर ने रिपोर्ट में कहा कि ग्रुप के स्टॉक्स में निवेशकों को लगातार पैसे बनाकर देने की क्षमता रखता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनियां सतत विकास को बढ़ावा देती रहेंगी. रिपोर्ट में 25 अप्रैल 2024 तक उपलब्ध डेटा के आधार पर हर कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न, मार्केट कैपिटलाइजेशन वैल्यू साथ ही समूह के शेयरों में बढ़ते भरोसे के कारणों को भी बताया गया है.  


बिल्ड वेल्थ विथ बिरला ग्रुप


दि बीट (The Beat) नाम से तैयार किए रिपोर्ट में विक्रम कसात ने कहा कि बिल्ड वेल्थ विथ बिरला (Build Wealth With Birla). उन्होंने निवेशकों को आदित्य बिरला ग्रुप के शेयरों में एसआईपी (SIP) शुरू करने को कहा है. रिपोर्ट में आदित्य बिरला समूह की 8 लिस्टेड कंपनियों का जिक्र किया गया है. सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज अल्ट्राटेक सीमेंट का जिक्र है जिसका शेयर 29 अप्रैल को 2.7 फीसदी के उछाल के साथ 9964 रुपये पर क्लोज हुआ है और कंपनी का मार्केट कैप 280062 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. रिपोर्ट के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के विस्तार के चलते सीमेंट का डिमांड बढ़ेगा जिसका कंपनी को फायदा होगा. 


आदित्य बिरला स्टॉक्स में निवेश की सलाह


समूह की दूसरी बड़ी कंपनी ग्रासिम है जो 5D यानि डिजाइन, डेवलप, डिसरप्ट, डिस्ट्रीब्यूट और डिलाइट पर फोकस किए हुए है. कंपनी का स्टॉक 2386 रुपये पर है और मार्केट कैप 156692 करोड़ रुपये है. समूह की तीसरी बड़ी कंपनी हिंडाल्को है. प्रभुदास लीलाधर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एलुमिनियम के ग्लोबल डिमांड बढ़ने से हिंडाल्को को फायदा होगा. हिंडाल्को का स्टॉक 650 रुपये पर है और मार्केट कैप 145911 करोड़ रुपये है. ग्रुप की चौथी बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक वोडाफोन आइडिया में फंड डालने, 4जी सेवा के विस्तार, 5जी सेवा के रोलआउट से सब्सक्राइबर्स बेस बढ़ेगा. वोडाफोन का स्टॉक 13.34 रुपये पर है और कंपनी का मार्केट कैप 93076 करोड़ रुपये है.  प्रभुदास लीलाधर ने अपनी रिपोर्ट में समूह की पांचवीं बड़ी कंपनी आदित्य बिरला फाइनेंस के बारे में कहा कि डिजिटल फाइनेंस में डायवर्सिफिकेशन से कंपनी के ग्रोथ क्षमता में बढ़ोतरी होगी. कंपनी का स्टॉक 240 रुपये पर है और मार्केट कैप 60154 करोड़ रुपये है.  


समूह की छठी बड़ी कंपनी सेंचुरी टेक्सटाइल्स में बड़े पैमाने पर ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. कंपनी का स्टॉक 2000 रुपये के करीब है और मार्केट कैप 22,333 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी जो चौथी बड़ी म्यूचुअल फंड तो है ही साथ में इसका एएमसी बिजनेस मुनाफे में है. स्टॉक 539 रुपये पर है और मार्केट कैप 15,988 करोड़ रुपये है. आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के बारे में प्रभुदास लीलाधर ने अपनी रिपोर्ट में कहा रिटेल कारोबार के विस्तार, ब्रांड पोर्टफोलियो की मजबूती के चलते कंपनी का रेवेन्यू लगातार बढ़ रहा है. स्टॉक 268.85 रुपये पर है और कंपनी का मार्केट कैप 27,287 करोड़ रुपये है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


BSE Share Price: रेग्यूलेटरी फीस बढ़ने के चलते 19% गिरा बीएसई का स्टॉक, 3 वर्षों में शेयर ने दिया 13 गुना रिटर्न