Power Sector Stocks: शेयर बाजार में गुरुवार 2 मई 2024 के कारोबारी सत्र में पावर कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. सरकारी क्षेत्र की कंपनियों आरईसी लिमिटेड और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का स्टॉक तो अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर पर क्लोज हुआ है. बीते एक साल में पावर कंपनियों के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को गजब का रिटर्न दिया है जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से लेकर अडानी पावर और टाटा पावर जैसी निजी कंपनियां भी शामिल हैं. 


2 साल में REC ने दिया 5 गुना रिटर्न


आज का कारोबारी सत्र पब्लिक सेक्टर पावर फाइनेंस कंपनी आरईसी के नाम रहा है. जिसका स्टॉक 557.85 रुपये के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. पिछले क्लोजिंग प्राइस 507 रुपये से 9.22 फीसदी के उछाल के साथ 553.90 रुपये पर शेयर बंद हुआ है. लेकिन पिछले एक साल में आरईसी का स्टॉक अपने शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. एक साल पहले शेयर 137 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो अब 554 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. पिछले एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 3 गुना (306%), 2 वर्ष में 5 गुना (484%) रिटर्न दे चुका है. 


पावर ग्रिड के शेयर में तेजी


एक और पब्लिक सेक्टर की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का स्टॉर लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. पावर ग्रिड का शेयर 317.25 रुपये का लाइफटाइम हाई बनाया है. बाजार बंद होने पर स्टॉक 3.89 फीसदी के उछाल के साथ 313.60 रुपये पर बंद हुआ है. पावर ग्रिड के शेयर ने पिछले छह महीने में निवेशकों को 55 फीसदी, 1 साल में 74 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 


पावर फाइनेंस ने 2 साल में दिया 400% रिटर्न 


पब्लिक सेक्टर की एक और पावर फाइनेंस से जुड़ी एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में स्टॉक करीब 6 फीसदी के उछाल के साथ 467.85 रुपये पर बंद हुआ है. पावर फाइनेंस का लाइफटाइम 477.80 रुपये है जिससे स्टॉक कुछ ही फासले की दूरी पर है. पर बीचे एक से दो साल में पावर फाइनेंस के शेयर ने भी अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है. एक साल में स्टॉक में 237 फीसदी, 2 वर्ष में 400 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.       


पावर सेक्टर के शेयरों में हरियाली 


आरईसी, पावर ग्रिड और पावर फाइनेंस के अलावा एनटीपीसी, इरेडा, एसजेवीएन जैसे सरकारी पावर स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. आने वाले दिनों में बिजली की मांग में जोरदार उछाल आने की संभावना है इसी के देखते हुए पावर स्टॉक में हरियाली नजर आ रही है.  


ये भी पढ़ें 


ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने एमडी और सीईओ संदीप बख्शी के पद छोड़ने की खबरों का किया खंडन