Post Office Senior Citizen Savings Scheme: हर व्यक्ति की यह चाह रहती है कि रिटायरमेंट के बाद उसके पास पैसों की कमी न रहे हैं. इसके लिए वह अलग-अलग स्कीम में पैसे निवेश करता है. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है जिसमें निवेश पर आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है और आपका भविष्य सुरक्षित हो सकता है. इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizen Savings Scheme).


यह लोग कर सकते हैं स्कीम में निवेश
इस स्कीम में निवेश करने पर आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न मिलता है और यह मार्केट जोखिमों से भी दूर रहता है. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 60 वर्ष की होनी चाहिए. इसके साथ ही बहुत से लोग समय से पहले Voluntary Retirement (VRS) ले लेते हैं. ऐसे में यह लोग भी अपने रिटायरमेंट के पैसे निवेश कर सकते हैं.


SCSS पर मिलता है इतना रेट ऑफ इंटरेस्ट
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम वह स्कीम हैं जिसमें पीएफ के बाद सबसे ज्यादा ब्याज दर मिलता है. पोस्ट ऑफिस इस स्कीम पर ग्राहकों को 7.4 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर करता है. यह बाकी स्मॉल सेविंग स्कीम्स से कई गुना ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है. इस स्कीम में आप 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. इसके बाद आप चाहें तो इस स्कीम को 3 साल की अवधि के लिए और बढ़ा सकते हैं. इसके साथ इस स्कीम में निवेशक को समय से पहले अकाउंट बंद करने की सुविधा भी मिलती है. आप इसे 1 साल के बाद बंद करा सकते हैं लेकिन, ऐसी स्थिति में आपकी जमा की गई राशि का 1.5 प्रतिशत कट जाएगा. वहीं साल के बाद अकाउंट बंद करने पर जमा राशि का 1 प्रतिशत कट जाएगा.


SCSS में पैसे जमा करने की लिमिट
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेशक कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं इस स्कीम में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिक को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है. इस स्कीम में अगर आप 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको  7.4 प्रतिशत के कंपाउंड इंटरेस्ट पर 5 साल बाद 14,28,964 रुपये का रिटर्न मिलता है.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में बदलना हैं पता तो इन डॉक्यूमेंट्स की लें मदद, देखें पूरी लिस्ट


EPFO Update: नौकरी बदलने के बाद इस तरह अपडेट करें EPF अकाउंट का डेट ऑफ एग्जिट, जानें पूरा प्रोसेस