Post Office Scheme National Saving Certificate: भारत में बदलते वक्त के साथ ही निवेश के कई ऑप्शन्स आ चुके हैं, लेकिन आज भी देश में बहुत से लोग हैं जो बैंक, एलआईसी और पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स (Post Office Scheme) में निवेश करना पसंद करते हैं. इंडियन पोस्ट समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आता रहता है. उसी में से एक स्कीम का नाम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) . यह पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम्स में से एक है क्योंकि इसमें निवेश करके इन्वेस्टर्स को बेहद समय में तगड़ा रिटर्न मिलता है. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है. इसके साथ ही यह मार्केट रिस्क से दूर है और ग्राहकों को तगड़ा रिटर्न देने में सक्षम है. आइए हम आपको इस स्कीम के डिटेल्स (NSC Scheme Details) और रिटर्न के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


क्या है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम में से एक है. इस स्कीम के तहत निवेश पोस्ट ऑफिस से अपने निवेश के बराबर का सर्टिफिकेट खरीद सकता है. यह पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम है. आप इसमें अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में मिनिमम निवेश की सीमा 1,000 रुपये है. वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है.


जानें ब्याज और निवेश की अवधि
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तहत कस्टमर्स को 6.8 फीसदी का ब्याज दर मिलता है. ध्यान रखें कि यह ब्याज कंपाउंडिंग के आधार पर मिलता है. इस स्कीम में आप पैसे 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. ध्यान रखें कि अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम में 1,000 रुपये निवेश करता है तो उसे रिटर्न में 5 साल बाद 1,389 रुपये का रिटर्न मिलेगा. स्कीम में निवेश केवल 100 रुपये के मल्टीपल में होना चाहिए.


NSC स्कीम की कुछ खास बातें-



  • NSC स्कीम में आप सिंगल, ज्वाइंट खाता आप खोल सकता है.

  • ज्वाइंट अकाउंट में दो या तीन लोग एक साथ खोल सकते हैं.

  • 10 साल के बच्चे की अकाउंट की देखरेख उनके माता-पिता बच्चे के 18 साल तक के होने तक करते हैं.

  • इस स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा (Income Tax Rebate) 80C के तहत 1.5 लाख रुपये रुपये की छूट मिलती है.


जानें ग्राहकों को कितना मिलेगा रिटर्न-
इस स्कीम अगर कोई निवेशक 10 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 13.90 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा. गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत केवल 5 साल में आपको 3.90 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने घर के नजदीक किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Jobs: Twitter से निकाले गए कर्मचारियों के लिए राहत की खबर! ये इंडियन कंपनी अपने यहां दे रही नौकरी का मौका