UP News: संभल  (Sambhal) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दूध कारोबारी (Milk Trader) को पड़ोसी के घऱ में बेहोशी का हालत में मिला, जिसे बाद में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मकान मालिक (Landlord Detained) समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. 

यह घटना जनपद संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र का है. मृतक की पहचान दानिश कुरैशी के रूप में हुई है जो कि मोहल्ला कुरैशियान लक्ष्मणगंज का रहने वाला था. वह सुबह घऱ से नमाज पढ़कर दूध लेने के लिए निकला था. उसे संदिग्ध हालत परिस्थिति में मोहल्ला नखासा निवासी राहिल हुसैन के घर पर बेहोशी की हालत में पाया गया. दानिश कुरैशी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित कर दिया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीओ दीपक तिवारी और कोतवाली पुलिस पहुंच गई.

स्थानीय पुलिस ने घटना को लेकर दी यह जानकारी

मृतक दानिश के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जिस घर में दानिश का शव बरामद किया था, उस मकान के मालिक और एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.  दूध व्यापारी का शव मिलने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सीओ चंदौसी दीपक तिवारी ने बताया कि दानिश कुरैशी का राहिल हुसैन के घर में अचेत अवस्था में पाया गया है.जिसे सीएससी लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया है, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें -

Khatauli By election 2022: खतौली उपचुनाव से पहले नया मोड़, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीजेपी के पूर्व विधायक की सजा पर लगाई रोक