Post Office Gram Sumangal Scheme: भारत में आज भी बहुत से संख्या में लोग बिना रिस्क वाली स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स (Post Office Scheme) ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकती है. देश में बड़ी संख्या में लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस कई तरह की योजनाएं चलाता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ग्रामीण डाक बीमा योजना के तहत ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसे भारत की ग्रामीण आबादी के लिए बनाया किया गया है. इस स्कीम में हर दिन 95 रुपये का छोटा सा निवेश करके निवेशक 14 लाख रुपये का मोटा फंड बना सकते हैं.  ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Gram Sumangal Scheme Details) पोस्ट ऑफिस का एक मनी बैक प्लान (Money Back Plan) है. आइए हम आपको इस योजना के डिटेल्स के बारे जानकारी दे रहे हैं-


योजना के जरिए महिलाओं को मिलती है आर्थिक मदद
इस योजना में केवल ग्रामीण इलाके के लोग ही निवेश कर सकते हैं. यह योजना समाज के उन वर्गों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है जो आमतौर पर बीमा योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी है. इस योजना में समाज के कमजोर वर्ग भी निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं क्योंकि पैसों की गारंटी सरकार देती है.


ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के डिटेल्स-



  1. ग्राम सुमंगल योजना एक मनी बैक स्कीम है जिसमें आपको समय-समय पर रिटर्न मिलता रहता है.

  2. यह स्कीम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें निवेशकों को डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलता है. अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी मैच्योर होने से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का लाभ मिलता है.

  3. इस स्कीम में आप 19 से लेकर 40 साल की उम्र तक खरीद सकते हैं.

  4. इस स्कीम में आप 15 या 20 साल के निवेश कर सकते हैं.  


निवेश और रिटर्न
हर निवेशक को अधिकतम 10 साल रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. अगर आप 15 साल की पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको पॉलिसी का 20% मनी बैक 6 साल, 9 साल और 12 साल में मिलेगा. वहीं बाकी बची 40% राशि मैच्योरिटी पर मिलेगी. वहीं अगर आप 20 साल तक के लिए पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको 20% मनी बैक का लाभ 8 साल, 12 साल और 16 वें साल में मिलता है. बाकी बची 40% राशि आपको मैच्योरिटी के 20वें साल में मिलती है.


उदाहरण के तौर पर अगर आप इस स्कीम को 25 साल की उम्र में खरीदते हैं और आप सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये का है तो आपको 20 साल तक हर महीने 2,853 रुपये निवेश करने होंगे. यानी हर दिन आपको 95 रुपये का निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर लगभग 14 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगी जिसमें 60% पैसे आपको मनी बैक के रूप में मिलेंगे.


ये भी पढ़ें-


Demat खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! SEBI ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की बढ़ाई तारीख, यहां चेक करें नई डेडलाइन


Indian Railway: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिली बड़ी खुशखबरी! 78 दिनों की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस