Post Office Scheme Postal Life Insurance: देश में निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प पोस्ट ऑफिस (Post Office) को माना जाता है, इसमें निवेश करने पर कोई जोखिम नहीं लेना होता है. भारतीय डाक (Indian Post Office) समय-समय पर आपके लिए कई तरह की स्कीम (Post Office Scheme) लेकर आती रहती है. इसमें आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. यह एक प्रकार की सरकारी स्कीम है. अगर आप भी बिना जोखिम के सेफ निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अपनी मेहनत का पैसा लगा सकते हैं. जानिए क्या है स्कीम...


पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम 


इस खबर में हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक बेहतरीन स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इसमें पैसे निवेश करने पर आपको बहुत अच्छे रिटर्न मिल जाते हैं. इस स्कीम का नाम पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (Postal Life Insurance) यानी डाक जीवन बीमा है. इस स्कीम में निवेश करने वाले निवेशक को 50 लाख तक की कवरेज सहित अन्य कई तरह के लाभ मिलते हैं. हैरानी की बात यह है कि, PLI सबसे पुरानी सरकारी इंश्योरेंस स्कीम है. इसे ब्रिटिश काल में 1 फरवरी 1884 को शुरू किया गया था. 


निवेश के लिए कई ऑप्शन 


पोस्ट ऑफिस की जीवन बीमा स्कीम में आपको 2 कैटेगरी में पैसा निवेश करने के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें पीएलआई (PLI) और आरपीएलआई (RPLI) ऑप्शन की सुविधा मिलती है. PLI स्कीम के तहत 6 पॉलिसी चलती हैं, जिनमें से एक होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी भी है. होल लाइफ एश्योरेंस पॉलिसी (whole life insurance policy) के तहत मिनिमम सम एश्योर्ड 20000 रुपये और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 50 लाख रुपये की सुविधा मिलती है. साथ ही उस व्यक्ति को 80 साल तक एश्योर्ड अमाउंट (Sum Assured Amount) मिल जाता है. अगर इससे पहले बीमा धारक की किसी कारण मौत हो जाती है, तो नॉमिनी को पैसा मिलता है. 


लोन की सुविधा


इस पॉलिसी के 4 साल पूरे होने पर आप इस पर लोन भी ले सकते हैं. अगर आप पॉलिसी को लंबे समय तक चला पाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप इसे 3 साल बाद सरेंडर भी करवा सकते है. इसमें शर्त है कि, 5 साल से पहले सरेंडर करने पर बोनस नहीं मिलेगा. 5 साल बाद सरेंडर करने पर बीमित राशि पर आनुपातिक बोनस का भुगतान किया जाता है.


ऐसे लें पॉलिसी का लाभ 


पोस्ट ऑफिस की पीएलआई (PLI) होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 19 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होनी चाहिए. इस पॉलिसी को लेने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट https://pli.indiapost.gov.in पर जाकर लाभ ले सकते हैं. इसके बाद इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. यहां आपको प्रीमियम का भुगतान, रसीद प्राप्ति और इनकम टैक्स सर्टिफिकेट आदि सभी डिजिटल फॉर्मेट में मिल जाएगी.


पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के फायदे



  • पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस को आप कम से कम 4 साल के लिए ले सकते हैं. इसके बाद आप पैसे ले सकते हैं.

  • इस पॉलिसी के साथ आपको एश्योर्ड अमाउंट की सुविधा मिल जाती है. 

  • बीमाधारक के नहीं रहने पर पैसे परिवार या नॉमिनी (Nominee) को मिल जाते हैं. 

  • अगर पॉलिसी 3 साल बाद बंद करना चाहते हैं, तो आपको पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा मिल जाती है.

  • इस पॉलिसी को पहले केवल सरकारी और सेमी-गवर्नमेंट कर्मचारियों के लिए बनाया गया था. 

  • इसके बाद संशोधन करके इसे डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, वकील, बैंकरों व कर्मचारियों आदि के लिए उपलब्ध कराया गया है.


ये भी पढ़ें- Edible Oil Price: आम लोगों के लिए आई खुशखबरी! अब खाने का तेल हुआ सस्ता, होली पर खूब खाएं नए-नए पकवान