PNB Pre-Qualified Credit Card: अगर आप देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के अकाउंट होल्डर हैं और आपकी सैलरी बैंक के अकाउंट में आती है तो यह खबर आपके काम की है. पीएनबी ने सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया. बता दें कि इस खास क्रेडिट की सुविधा उन ग्राहकों को मिलेगी जिनका सैलरी अकाउंट (Salary Account) पीएनबी में है. इसके साथ ही बैंक ने एक और खास सुविधा की शुरुआत की है. यह सुविधा है पीएनबी एफडी ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Overdraft Facility). खास बात यह है कि इस ओवरड्राफ्ट को पाने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर बैठे ही पीएनबी मोबाइल बैंकिंग ऐप पीएनबी वन (PNB One App) इस ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं दोनों सुविधा के डिटेल्स-
पीएनबी ने लॉन्च किया प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट लॉन्चआपको बता दें कि सोमवार को बैंक द्वारा लॉन्च किया गया पीएनबी प्री क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड (PNB Pre-Qualified Credit Card) एक स्पेशल क्रेडिट कार्ड है जिसके लिए सिर्फ वह कस्टमर्स अप्लाई कर सकते हैं जिनका सैलरी अकाउंट पीएनबी (PNB Salary Account) में है. यह कार्ड में आपको दो पेमेंट गेटवे ऑप्शन मिलेगा. यह गेट वे है रुपे और वीजा. इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं हैं. आप घर बैठे अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप पीएनबी वन के जरिए या नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए इसका आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन पर ग्राहकों को 0.25% की छूट भी मिलेगी.
अगर आप पीएनबी प्री क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो पीएनबी वन या वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करें. यहां अपना पैन नंबर और अकाउंट डिटेल्स फिल करें. बैंक आपके डिटेल्स को क्रॉस वेरीफाई करके आपके कार्ड को जारी कर देगी.
बैंक ग्राहकों को एफडी पर दे रहा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटीगौरतलब है कि हमें जब भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो हम या तो बैंक से लोन लेते हैं या ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (PNB Overdraft Facility on FD) का लाभ उठाते हैं. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी एक तरह का लोन ही है. बता दें कि ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के लिए ऑनलाइन आवेदन पर ग्राहकों को 0.25% की छूट भी मिलेगी. जिन ग्राहकों का बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट है वह आसानी से ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं.
बैंक के सीईओ ने कहीं यह बात22 अगस्त 2022 को इन दोनों खास डिजिटल सुविधाओं को लॉन्च करते हुए पीएनबी के सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा कि पीएनबी का प्री क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड और ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी को पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस बनाया गया है. इससे ग्राहकों ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड पॉइंट्स (Reward Points), इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover), घरेलू और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस, स्पा, जिम क्रेडिट लिमिट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें-