PNB FD Rates Hike: अब तक कई बैंको ने एफडी (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया हैं. अगर आपका भी फिक्सड डिपॉजिट कराने का प्लान है तो बता दें कि बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है. बैंक की नई दरें 20-22 जुलाई से लागू हो गई हैं. बैंक की ओर से ग्राहकों को 6 महीने से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दी गई है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को फायदा देने के लिए कदम उठाया है. PNB बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों में बढ़ोतरी की है. 


2 करोड़ रुपये से कम वाले FD की ब्याज दरें बढ़ाई
PNB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ाई गई है. नई दरें 20 जुलाई, 2022 से प्रभावी होने वाली हैं. बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद PNB ने जुलाई माह में दूसरी बार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले 4 जुलाई को FD के इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी की थी.


ये है नए रेट्स



  • 7 से 45 दिन: एफडी पर ब्याज दर 3 प्रतिशत

  • 46 से 90 दिन: एफडी पर ब्याज दर 3.25 प्रतिशत

  • 1 साल : FD पर 5.30 फीसदी की ब्याज दर

  • 2 साल : FD पर 15 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 5.45 फीसदी दर से ब्याज

  • 3 साल : FD पर 5.50 फीसदी की ब्याज दर

  • 5 साल : 25 बीपीएस बढाते हुए 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज

  • 10 साल: ब्याज दर 5.60 फीसदी ही रहेगी.


ये भी पढ़ें 


Akasa Air Routes: 7 अगस्त से इन शहरों के बीच अकासा एयर की शुरू होगी पहली कर्मिशयल फ्लाइट, जानें रुट्स और डिटेल्स


Power Tariff Hike Likely: इंपोर्टेड कोयले से चलेगा पावर प्लांट, लग सकता है महंगी बिजली का करंट!