Fixed Deposit Rates: देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. बैंक नये साल पर अपने करोड़ों खाताधारकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम और सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. यह नई दरें 1 जनवरी, 2023 से ही लागू हो चुकी है. इसके अलावा देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों को बल्क एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 7.11 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसके अलावा पीएनबी (PNB) ने अपने सेविंग अकाउंट की भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. आइए जानते हैं किस बैंक पर ग्राहकों को कितना ब्याज दर मिल रहा है.


PNB की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिल रहा इतना ब्याज दर-


बैंक ने अपने करोड़ के कम की एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. ऐसे में अब ग्राहकों को अधिकतम 6.75 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 4.00 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में-



  • 7 से 14 दिन की एफडी-3.50 फीसदी

  • 15 से 45 दिन की एफडी-3.50 फीसदी

  • 46 से 179 दिन की एफडी- 4.50 फीसदी

  • 180 से 270 दिन की एफडी-5.50 फीसदी

  • 271 से 1 साल तक की एफडी-5.50 फीसदी

  • 1 साल की एफडी-6.75 फीसदी

  • 1 साल से 665 दिन तक की एफडी-6.75 फीसदी

  • 666 दिन की एफडी-7.25 फीसदी

  • 667 दिन से 2 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी

  • 2 से 3 साल तक की एफडी-6.75 फीसदी

  • 3 से 10 साल तक की एफडी-6.50 फीसदी


PNB  ने सेविंग खाते पर भी बढ़ाया ब्याज दर-


पंजाब नेशनल बैंक अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो चुका है. बैंक अपने 10 लाख से कम के सेविंग खाते पर 2.70 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं बैंक 10 लाख से 100 करोड़ तक की एफडी पर 2.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 100 करोड़ रुपये से अधिक डिपॉजिट पर के सेविंग खाते में पीएनबी ग्राहकों को 3.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


ICICI बैंक ने बल्क FD में किया इजाफा-


देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने भी नये साल पर ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया है. बैंक ने अपनी बल्क एफडी पर बढ़ोतरी का फैसला किया है और नई दरें 2 जनवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं. बैंक 2 से 5 करोड़ रुपये की एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि की एफडी के बारे में-



  • 7 से 29 दिन की एफडी-4.50 फीसदी

  • 30 से 45 दिन की एफडी-5.25 फीसदी

  • 46 से 60 दिन की एफडी-5.50 फीसदी

  • 61 से 90 दिन की एफडी-5.75 फीसदी

  • 91 से 184 दिन की एफडी-6.25 फीसदी

  • 185 से 270 दिन की एफडी-6.50 फीसदी

  • 271 से 1 साल से कम की एफडी-6.65 फीसदी

  • 1 साल से 15 महीने की एफडी-7.10 फीसदी

  • 15 महीने से 2 साल तक की एफडी-7.15 फीसदी

  • 2 साल से 3 साल तक की एफडी- 7.00 फीसदी

  • 3 साल से 10 साल तक की एफडी- 6.75 फीसदी


पिछले साल RBI ने कई बार बढ़ाया रेपो रेट


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. पिछले साल मई से लेकर दिसंबर के महीने में रेपो रेट 4.00 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी तक पहुंच गया है.रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार कई बैंकों ने अपनी एफडी रेट्स, सेविंग खाते और लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब इस लिस्ट में दो और बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का नाम भी शामिल हो गया है.


ये भी पढ़ें-


Tax Saving Scheme: PPF, NPS समेत इन 5 शानदार स्कीम्स में निवेश कर पाएं तगड़ा रिटर्न, मिलेगा टैक्स बेनिफिट का भी लाभ!