PM SVANidhi Yojana: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को अब दिसबंर 2024 तक बढ़ा दिया गया है. पहले इसकी आखिरी डेट 31 मार्च 2023 तक थी. इस योजना के तहत छोटा व्यवसाय करने वाले और स्ट्रीट वेंडरों को लोन (Loan For Street Vender) दिया जाता है. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. 


अगर कोई स्ट्रीट वेंडर, मजदूर और अन्य कोई भी नागरिक किराना, रेडीमेट या फल का दुकान खोलना चाहता है तो उसे इस योजना के तहत लोन की राशि दी जाती है. यह लोन की राशि किस्त के रूप में सरकार की तरफ से दी जाती है. हालांकि अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा. 


बिना गारंटी देता है लोन 


इस योजना के तहत गरीब परिवारों को कारोबार करने के लिए बिना गारंटी लोन (Without Guarantee Loan) दी जाती है. यह योजना खासतौर पर रेहड़ी-पटरी (street vendors) वालों के लिए है, जिनका कारोबार कोरोना महामारी के दौरान बंद हो चुका था और अब वे फिर से कारोबार करना चाहते हैं. 


कितनी मिलती है लोन की राशि 


पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50 हजार रुपये तक की लोन राशि दी जा सकती है. मान लीजिए अगर कोई सब्जी की दुकान खोलता है, तो उसे पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलेगा. इसके बाद इसके डबल 20 हजार और फिर 50 हजार का लोन दी जाएगी. हालांकि एक रकम चुकाने के बाद ही लोन की दूसरी रकम सरकार की ओर से दी जाती है. 



दी जाती है सब्सिडी 


सरकार पीएम स्वनिधि योजना के तहत बिना गारंटी लोन देती है. लोन का आवेदन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि आवेदन के खाते में ट्रांसफर की जाती है. लोन तीन बार में खाते में भेजी जाती है और सरकार इस तरह के लोन पर सब्सिडी भी देता है, ताकि कर्ज का भार लोगों पर अधिक न पड़े. 



यहां करें अप्लाई 


अगर आप इस योजना के तहत लोन लेकर कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बैंक जा सकते हैं और इस योजना के तहत अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है. साथ ही कुछ अन्य दस्तावेज भी आपसे मांगे जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें
PM Svanidhi Yojana: अपना कारोबार शुरू करने के लिए बिना गारंटी लोन दे रही सकरार, सब्सिडी का भी मिलेगा लाभ