Coldplay Concert: देश में ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के धमाल मचाने के बाद पीएम मोदी ने हाल ही में कॉन्सर्ट इकोनॉमी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट की अपार संभावनाएं हैं. भुवनेश्वर में 'उत्कर्ष ओडिशा - मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025' के दौरान बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कॉन्सर्ट इकोनॉमी से न केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है, बल्कि बड़ी संख्या में जॉब भी क्रिएट होते हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध करते हुए कहा कि कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए वे जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करें.
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड
वैसे तो भारत में लाइव शोज पिछले कई दशकों से हो रहे हैं, लेकिन कोल्डप्ले की सफलता ने सारी हदें तोड़ दीं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 और 26 जनवरी को 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' के कार्यक्रम में 2.2 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे और इसने सदी के सबसे बड़े स्टेडियम कॉन्सर्ट का खिताब अपने नाम कर लिया. अहमदाबाद से पहले नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में भी कोल्डप्ले के शो में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. एक अनुमान के तौर पर बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में हुए शोज में 70 फीसदी ऑडियंस देश व राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए. अब जाहिर सी बात है कि लोग बाहर से आएंगे, तो होटलों में ठहरेंगे, खाने-पीने की चीजों पर खर्च करेंगे.
एंटरटेनमेंट बिजनेस का बढ़ता जा रहा दायरा
डिज्नी + हॉटस्टार ने शोज की लाइव स्ट्रीमिंग भी की और इन पर 83 लाख का तगड़ा व्यूज आया. 16.5 करोड़ मिनट का वॉच टाइम रहा. इवेंट बिजनेस में बड़ा नाम विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर और डायरेक्टर आंद्रे टिमिंस ने इस बारे में बिजनेस टुडे से बात करते हुए कहा, ''एंटरटेनमेंट बिजनेस को अब और गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि अब बात सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है. कोल्डप्ले की सफलता के बाद अब अगली बारी टेलर स्विफ्ट या बेयोंसे की हो सकती है क्योंकि ये सभी इंडियन मार्केट में अपनी जगह बनाना चाहते हैं.'' एक अनुमान के मुताबिक, देश के लाइव इवेंट सेगमेंट का CAGR अगले तीन सालों में 2026 तक 18 परसेंट बढ़कर 14,300 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें:
अब हिंदू भी मक्का-मदीना में खरीद सकेंगे प्रॉपर्टी, सऊदी अरब में निवेश का एक और बढ़िया मौका