Vishwakarma Scheme: भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. देश को आजादी मिलने के 76 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को परिवारजनों के नाम से संबोधित किया है और कुछ योजनाओं का भी जिक्र किया है. 


इन योजनाओं के बारे में पीएम मोदी ने किया एलान 


15 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना की शुरुआत


शहरों में घर बनाने वालों को ब्याज में छूट की योजना


2 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे


क्या है विश्वकर्मा योजना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाली सितंबर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने का एलान किया है. इस योजना के जरिए देश के छोटे कामगारों और कारीगरों की आर्थिक मदद की जाएगी जिसके तहत उन्हें लोन से लेकर ट्रेनिंग, एडवांस टेक्नीक की जानकारी और स्किल से जुड़ी मदद भी दी जाएगी. इस स्कीम की मदद से छोटे कामगारों, कारीगरों, काश्तकारों को MSME से जुड़ने और उनके बारे में जानने का मौका मिलेगा.


किसे मिलेगा फायदा


विश्वकर्मा योजना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया है कि छोटे कारोबारियों को इसका फायदा मिलने जा रहा है और ये अगले महीने से शुरू होने जा रही है. इसके लिए सरकार 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. 15 हजार करोड़ रुपये की इस विश्वकर्मा योजना के जरिए सुनार, लोहर, हेयर ड्रेसर, धोबी और राजमिस्त्री और वेंडर्स जैसे पारंपरिक व्यव्साय के लोगों को भी 15,000 करोड़ रुपये की सहायता से कारोबारी मदद दी जाएगी.


पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा योजना से हर एक विश्वकर्मा को पारंपरिक कारोबार के लिए संस्थागत सपोर्ट दिया जाएगा जिसकी मदद से वो अपना जीवन स्तर सुधार सकते हैं. इसे मुख्य तौर पर ओबीसी वर्ग के लिए शुरू किया जाएगा और इसके जरिए ओबीसी वर्ग के श्रमिकों को अच्छी मदद मिलेगी.  


शहरों में घर बनाने वालों को ब्याज में छूट की योजना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भाषण में कहा कि शहरों में रहने वाले जो परिवार अपने घर का सपना देखते हैं, उनके लिए केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आ रही है. जो लोग शहरों में या किराए के मकान, झुग्गी-झोपड़ी, चॉल में रहते हैं, ऐसे लोगों को होम लोन के ब्याज में लाखों की राहत देने का फैसला उनकी सरकार ने कर लिया है. शहरों में एक बड़ी जनसंख्या अभी भी झुग्गियों में रहती है जिनको अपना आवास दिलाने के लिए सरकार ये लोन के ब्याज में राहत देने का फैसला किया है. हालांकि इस स्कीम की विस्तृत डिटेल्स बाद में सामने आएंगी.


ये भी पढ़ें


Independence Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में महंगाई के मुद्दे पर कही बड़ी बात, क्या कर रही है सरकार- बताया