PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अगर आप इस योजना का लाभ लेते हैं और पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये इंतजार अब खत्म होने वाला है. इस योजना के तहत 2000 रुपये की ​राशि आपके खाते में जल्द जारी होने वाली हैं. 


10 करोड़ से ज्यादा के किसानों को 13वीं किस्त को इसका लाभ मिलेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) पीएम किसान योजना के तहत 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Installment) इस महीने के अंत और 8 मार्च यानी होली से पहले जारी कर सकती है. सरकार जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है. हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. 


13वीं किस्त पाने के लिए ईकेवाईसी 


केंद्र सरकार ऐसे किसानों के खाते में ये रकम नहीं भेजेगी, जिन्होंने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराया है. आप योजना की वेबसाइट पर जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं. साथ ही नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर भी ईकेवाईसी कराया जा सकता है. अगर आप ऑनलाइन ईकेवाईसी कराने जाते हैं तो आपको pmkisan.gov.in सर्च करना होगा. इसके ​बाद ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब आधार नंबर, ओटीपी और अन्य जानकारी दर्ज करके ईकेवाईसी पूरा कर सकते हैं.  


इन वजहों से भी नहीं मिलेगी योजना की किस्त


केवल ईकेवाईसी नहीं, अगर आपने योजना में रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ गलती कर दी है या फिर नाम बदल गया है तो भी आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बैंक डिटेल, नाम, पता और अन्य चीजों की गलत जानकारी देने पर आपका आवेदन कैंसिल हो सकता है और योजना का लाभ रोका जा सकता है. 


केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसके तहत हर साल 6 हजार रुपये तक की राशि दी जाती है. ये 6 हजार रुपये तक की रकम तीन किस्त में हर चार महीने के अंतराल पर दी जाती है. अभी तक इस योजना में 12 किस्त किसानों को दी जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें


Vodafone Idea: लोन की रीफाइनेंसिंग के लिए Vi कर रही बैंकों के साथ चर्चा, ये बैंक हैं शामिल