PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 11वीं किस्त (PM Kisan 11th installment) का पैसा जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार (Central Government) ने 1 जनवरी को 10वीं किस्त का पैसा खाते में ट्रांसफर किया था. अगर आपको किन्ही कारणों से 10वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है तो सरकार आपके खाते में सीधे 4000 रुपये ट्रांसफर करेगी. आइए आपको बताते हैं कैसे-


खाते में आएगा 2 किस्तों का पैसा
आपको बता दें इस समय किसानों के पास एक साथ दो किस्त का पैसा पाने का मौका है. जी हां सरकार की ओर से आपके खाते में 2000 की जगह पूरे 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. 


31 मार्च से पहले कराएं रजिस्ट्रेशन
बता दें देशभर में कई ऐसे किसान है जिन्होंने अभी तक पीएम किसान योजना के लिए अप्लाई नहीं किया है. अगर आपने भी अभी तक इस स्कीम के लिए अप्लाई नहीं किया है और आप आवेदन करने का सोच रहे हैं तो 31 मार्च से पहले ही अप्लाई कर दें. आपको बता दें अगर आपने 31 मार्च से पहले योजना में रजिस्ट्रेशन करा लिया तो आपके खाते में सरकार पूरे 4000 रुपये ट्रांसफर करेगी. 


2 किस्तों का पैसा होगा ट्रांसफर
31 मार्च से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों के खाते में पीएम किसान स्कीम की 10वीं और 11वीं किस्त का पैसा खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. सरकार ने 1 जनवरी को 10वीं किस्त ट्रांसफर की थी. 


कब खाते में आ सकता है पैसा?
आपको बता दें पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है. वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत में किसानों के खाते में 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा. 


सालाना मिलते हैं 6000 रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम में सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस किस्त का पैसा 4-4 महीने के अंतर पर ट्रांसफर किया जाता है. 


कौन-कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Indian Railways: होली पर घर जाने का है प्लान तो रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा! 


Bank FD कराने वालों के लिए जरूरी खबर, Axis Bank ने कर दिया ये बदलाव, जल्दी से चेक करें लेटेस्ट रेट्स