PM Jan Dhan Yojana 2022: केंद्र सरकार (Central Government) ने जन-धन योजना की शुरुआत साल 2014 में की थी. इस योजना के जरिए केंद्र सरकार देश के हर वर्ग तक बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाना चाहती हैं. देशभर में जनधन योजना के लाखों खाताधारक हैं. इस खाते को आप किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है जिसमें खाताधारकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. अगर आप भी देश के ग्रामीण इलाके में रहते हैं जहां आप बिना इंटरनेट के अपने जनधन खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप केवल मिस्ड कॉल से इसे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप PFMS पोर्टल से भी अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं. आइए आपको मिस्ड कॉल से जनधन खाते के बैलेंस को चेक करने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


केवल मिस्ड कॉल के जरिए करें खाते का बैलेंस
अगर आप पीएम जनधन खाते के बैलेंस को बिना इंटरनेट के चेक करना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं. स्टेट बैंक अपने खाताधारकों को मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है. बैलेंस चेक करने के लिए आप 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करें. आपको दो मिनट के बाद अपने मोबाइल पर SMS के जरिए अकाउंट का बैलेंस मिल जाएगा.


खाताधारकों को मिलेगी 10,000 ओवरड्राफ्ट की सुविधा
केंद्र सरकार की ओर से ग्राहकों को जनधन खाते (Jan Dhan Account) पर पूरे 10,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं भी होगा आप तब भी 10,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं. पहले ये रकम 5000 रुपये हुआ करती थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 10,000 कर दिया है. इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है.

PFMS पोर्टल पर इस तरह चेक करें अपना जनधन खाते का बैलेंस
प्रधानमंत्री जनधन खाते के खाताधारक अपने खाते का बैलेंस दो तरीके से चेक कर सकते हैं. पहला PFMS पोर्टल और दूसरा मिस्ड कॉल के जरिए. अगर आप PFMS पोर्टल पर अपने पीएम जनधन खाते के बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# के लिंक पर क्लिक करें. फिर यहां आपको Know Your Payment ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. यहां आपसे आपका अकाउंट नंबर डालने को कहा जाएगा. इसके बाद दिए गए कैप्चा को फिल करना होगा और Send OTP on Registered Mobile नंबर पर क्लिक करना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें. इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपको खाते का बैलेंस दिख जाएगा.


ये भी पढ़ें-


FD Rates: PNB वरिष्ठ नागरिकों को FD स्कीम पर ऑफर कर रहा है 0.80% ज्यादा ब्याज दर! यहां चेक करें डिटेल


Indian Railway: फेस्टिव सीजन में घर जाने की कर रहे हैं प्लानिंग तो रेलवे की VIKALP स्कीम के जरिए पाएं कंफर्म टिकट! जानें इसके डिटेल्स