PIB Fact Check About ATM Rules: आरबीआई (RBI) और केंद्र सरकार देश की बैंकिंग सुविधाओं में समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं. इसमें कई तरह के सर्विस चार्ज आदि भी शामिल रहते हैं. किसी तरह के बदलाव की जानकारी RBI या बैंकों द्वारा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाती है. आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर जानकारी बहुत तेजी से वायरल होने लगी है लेकिन इस डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के दौर में कई बार यह समझ में नहीं आता है कि कौन सी जानकारी सही है और कौन सी गलत. ऐसे में बिना सोचे समझे और बिना फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किए किसी भी जानकारी पर विश्वास नहीं करना चाहिए.


हाल ही सोशल मीडिया (Social Media) पर यह मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कि अब एटीएम से कुल 4 निकासी के बाद कस्टमर्स को कुल 173 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन देना होगा. अगर आपको भी यह वायरल मैसेज रिसीव हुआ है तो हम आपको इस मैसेज की सच्चाई (PIB Fact Check of ATM Transaction Rules) बताते हैं-


PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी-
सोशल मीडिया पर तेजी हो रहे वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि अब किसी भी ग्राहक को 4 बार से अधिक एटीएम से पैसे निकालने पर उसके खाते से 173 रुपये काटे जाएंगे. इस मैसेज का फैक्स चेक करने के बाद पीआईबी ने बताया है कि यह दावा फर्जी है. अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त  ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं. इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा.






ATM से पैसे निकालने पर कितना देना होता है शुल्क
नियमों के मुताबिक, 5 ट्रांजेक्शन पर आपको किसी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं हैं. इसके बाद पैसे निकालने पर 21 रुपये और उसपर टैक्स जोड़कर चार्ज देना होता है. हालांकि सभी नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन फ्री रहेगा जिससे बैलेंस चेक करने से लेकर मिनी स्टेटमेंट या पिन बदलना इनमें शामिल है. 6 मेट्रो शहरों ( Mumbai, New Delhi, Chennai, Kolkata, Bengaluru and Hyderabad)  में 3 ट्रांजेक्शन (फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल) मुफ्त है और उसके ऊपर आपको शुल्क देना होगा. 


वहीं नॉन मेट्रो शहरों में 5 एटीएम ट्रांजेक्शन ग्राहक मुफ्त पा सकते हैं. इसके बाद मेट्रो शहरों में फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और 8.50 रुपये नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के रूप में देना होगा. ऐसे में 173 रुपये बतौर ट्रांजेक्शन फीस लेने वाला वायरल मैसेज पूरी तरह से गलत हैं.


ये भी पढ़ें-


ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए न करें लास्ट डेट का इंतजार, जल्द रिटर्न फाइल करने पर मिलेंगे कई लाभ!


MCLR Rate Reduced: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! MCLR रेट में कटौती, लोन लेना हुआ सस्ता