Fact Check of 2,000 Currency Note News: सोशल मीडिया (Social Media) आजकल जानकारी का बहुत अच्छा सोर्स बन चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे खबरें वायरल होती रहती है जो गलत होती हैं. ऐसे में किसी भी खबर पर विश्वास करने से पहले इसकी सही तरीके से जांच करना बहुत जरूरी है. आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार 2023 में 1,000 रुपये के नोटों को मार्केट में दोबारा लाने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि पुराने 2,000 रुपये के नोटों को मार्केट में बंद किया जाएगा. अगर आपने भी यह वीडियो देखा है तो हम आपको इस वायरल वीडियो की सच्चाई (Viral Message Fact Check) बताने जा रहे हैं.


वायरल वीडियो में किया जा रहा यह दावा-
वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि साल 2023 की शुरुआत के साथ ही मार्केट में 1,000 रुपये के नोट वापस आ जाएंगे. इसके साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि अब बैंक 2,000 रुपये के नोट वापस ले लेगा. इसके साथ ही बैंक कस्टमर्स को केवल 50,000 रुपये तक के नोट जमा करने की परमिशन मिलेगी. ऐसे में 10 दिनों के भीतर ही 2,000 रुपये के नोट बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में आप अपने पास 2,000 रुपये के नोट ज्यादा न रखें.


PIB ने फैक्ट करके बताई वायरल मैसेज की सच्चाई-
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) ने इस वायरल दावे की सच्चाई पता करने के लिए फैक्ट चेक किया है. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो में किए जा रहे दावे पूरी तरह से फर्जी है. सरकार ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है और जनवरी 2023 के बाद भी 2,000 रुपये के नोट वैलिड होंगे. इसके साथ ही सरकार 1,000 रुपये के नोट मार्केट में नहीं लॉन्च करने वाली है.






इस तरह के फर्जी मैसेज को न करें फॉर्वर्ड
आपको बता दें कि पीआईबी ने लोगों को आगाह किया है कि यह वीडियो पूरी तरीके से फर्जी है और इस तरह के वायरल दावे की सच्चाई पता किए बिना किसी को भी फॉरवर्ड न करें. इसके साथ ही अगर अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Gold Price Weekly Roundup: इस हफ्ते सोने की कीमत में दर्ज की गई बढ़ोतरी, चांदी की चमक हुई कम, देखें सर्राफा बाजार का हाल