Viral Message of Currency Notes: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) देश की करेंसी यानी नोटों (Currency Notes) से संबंधित सभी तरह के फैसले लेता है. देश में नई करेंसी कितनी छापनी है, पुरानी करेंसी बदलने का नियम, बैंकों से फटे पुराने नोट बदलने का नियम इन सभी चीजों का फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही लेता है. हाल ही सोशल मीडिया (Social Media) पर और कई मीडिया हाउस ने यह क्लेम किया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटों पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर बदलने का फैसला किया है.


कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा है कि रिजर्व बैंक जल्द ही नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाकर उनकी जगह रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) और एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam)  की तस्वीर लाने की तैयारी कर रही है. तो चलिए जानते है कि क्या सच में आरबीआई (RBI) ने ऐसी कोई फैसला किया है?


PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस वायरल मैसेज की PIB ने फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया है. इस फैक्ट चेक में पीआईबी ने ट्वीट करके बताया है कि यह मैसेज पूरी तरह से भ्रामक है. इस मैसेज में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह करेंसी नोट्स पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो लगाने के प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा है. यह दावा पूरी तरह से गलत है. इसमें किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं हैं. सरकार या आरबीआई ने इस तरह का कोई फैसला नहीं किया है.






रिपोर्ट में क्या किया गया था दावा
पिछले कई दिनों से से कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की तस्वीर करेंसी नोटों पर दिख सकती हैं. इसके लिए आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मींटिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) ने मिलकर फैसला लेने का निर्णय किया है. लेकिन, बाद ने आरबीआई ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. आरबीआई ने यह बताया है कि उसके पास इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं हैं.


ये भी पढ़ें-


RBI ने नॉन-बैंकिग फाइनेंशियल कंपनियों के लिए जारी किए नए नियम, जानें क्या होगा असर?


Petrol Price: महंगे पेट्रोल से आम जनता को राहत, जारी हो गए आज के रेट्स, फटाफट कर लें चेक