PIB Fact Check of SBI Message: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के अकाउंट होल्डर्स के लिए काम की खबर है. क्या आपको बैंक ने पैन अपडेट (PAN Update) कराने को लेकर एक मैसेज भेजा है. अगर हां तो सावधान हो जाए. स्टेट बैंक के नाम पर साइबर अपराध करने वाले लोग मैसेज (PAN Update in SBI Account) भेज रहे हैं. यह लोगों को बैंक अकाउंट बंद हो जाने का डर दिखाते हैं और इसके बाद उनकी पर्सनल डिटेल्स को चुरा लेते हैं.

पिछले कुछ समय में देश डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. साथ ही साइबर अपराध करने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में इस तरह के फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) इस तरह के मैसेज की फैक्ट चेक करता है.

मैसेज में क्या किया जा रहा है दावास्टेट बैंक के नाम पर लोगों को मैसेज भेज रहा है. इस मैसेज में खाताधारकों को एक लिंक भेजा गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि वह जल्द से जल्द इस लिंक पर क्लिक करके अपने एसबीआई योनो अकाउंट में पैन नंबर की जानकारी को अपडेट कराएं. ऐसा नहीं करने पर आपके खाते को बंद कर दिया जाएगा. इस वायरल मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया है और पाया है कि यह जानकारी पूरी तरह से फर्जी है. एसबीआई ने इस तरह का कोई मैसेज अपने अकाउंट होल्डर्स को नहीं भेजा है.

PIB ने ट्वीट कर लोगों को किया आगाहपीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि है कि भारतीय स्टेट बैंक के नाम पर भेजा रहा रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. एसबीआई ने लोगों को बताया है कि बैंक इस तरह से लिंक भेजकर किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी अपडेट करने को नहीं कहता है. अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज भेजता है तो आप इसकी शिकायत ईमेल आईडी report.phishing@sbi.co.in पर दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप 1930 नंबर पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

भूलकर भी अपनी पर्सनल डिटेल्स न करें शेयरसमय-समय पर एसबीआई (SBI) और रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) सभी कस्टमर्स को यह आगाह करते रहते हैं कि वह अपनी पर्सनल जानकारी किसी के साथ शेयर न करें. अपने नेट बैंकिंग पासवर्ड (Net Banking Password), क्रेडिट (Credit Card), डेबिट कार्ड नंबर (Debit Card), सीवीवी नंब, पिन आदि जानकारी किसी के साथ शेयर न करें. बैंक के अधिकारी किसी भी व्यक्ति से उनकी पर्सनल डिटेल्स और वित्तीय जानकारी कॉल या मैसेज के जरिए नहीं लेते हैं. किसी तरह के फ्रॉड के शिकार होने पर इसकी जानकारी तुरंत अपने बैंक और साइबर सेल को ऊपर बताए गए मेल और नंबर के जरिए दें. 

ये भी पढ़ें-

Investment Tips: इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करके 10 सालों में बने करोड़पति! पढ़ें स्कीम के डिटेल्स

Post Office: देशभर में खुलेंगे 10,000 नए पोस्ट ऑफिस, कस्टमर्स को मिलेगी कई नई सुविधाएं!