ATM Transactions of Fact Check: बदलते वक्त के साथ ही बैंकिंग सिस्टम (Banking System) में बहुत बदलाव आया है. आजकल बैंक में खाता खोलने के साथ ही कस्टमर को एटीएम कार्ड (ATM Card) मिल जाता है. एटीएम कार्ड आजकल वक्त सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है. आजकल लोग कैश निकालने के लिए बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बजाय एटीएम से कैश विड्रॉल (Cash Withdrawal)  कर लेते हैं. इससे समय की बचत होती है. एटीएम के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए एटीएम से कैश विड्रॉल के नियमों में बड़े बदलाव करता रहता है.


हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर यह खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है कि अब एटीएम कार्ड का महीने में 4 बार से अधिक इस्तेमाल करने पर 173 रुपये का शुल्क देना होगा. इसमें 23 रुपये ग्राहकों को बतौर सर्विस चार्ज के रूप में देना होगा और 150 रुपये टैक्स के रूप में देना होगा. यह मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. ऐसे में हम आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं इस वायरल दावे (Fact Check of Viral Message) का सच-


PIB ने वायरल दावे की बताई सच्चाई-
लोगों को फेक न्यूज से बचाने के लिए केंद्र सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau)  ने इस वायरल दावे का फैक्ट चेक किया है. इस फैक्ट चेक में यह पता चला है कि यह एटीएम ट्रांजैक्शन पर सर्विस टैक्स और चार्ज लेने का वायरल दावा पूरी तरीके से फर्जी है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके पीआईबी ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. इसके साथ ही पीआईबी ने यह भी जानकारी दी है कि ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. वहीं 6वें ट्रांजैक्शन पर आपको अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा. इसके अलावा ग्राहकों को अलग से किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा.






जानें एटीएम ट्रांजैक्शन को लेकर आरबीआई का नियम-
रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक हर कस्टमर अपने बैंक के एटीएम से 5 ट्रांजैक्शन (वित्तीय और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन) मुफ्त कर सकता है. वहीं 5 ट्रांजैक्शन की सीना खत्म होने के बाद प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 21 रुपये का शुल्क ग्राहकों को देना होगा. वहीं अगर कोई ग्राहक किसी दूसरे बैंक के एटीएम का यूज करता है तो वह एक महीने में तीन ट्रांजैक्शन मेट्रो सिटी में मुफ्त में कर सकता हैं. वहीं नॉन-मेट्रो सिटी में यह सीमा 5 तक की है. इसके बाद ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 21 रुपये तक वसूले जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Special FD: ICICI बैंक के ग्राहक केवल आज तक उठा सकते हैं गोल्डन FD का लाभ! जानिए स्कीम के डिटेल्स


PM Kisan Scheme: अगर पीएम किसान लाभार्थी की मृत्यु हो गई है तो स्कीम का फायदा किसे मिलेगा? जानें इस सवाल का जवाब