ICICI Bank Golden Years FD: अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके मतलब की हैं. बैंक की एक स्पेशल एफडी स्कीम 'गोल्डन इयर्स एफडी' (Golden Years FD) की आज डेडलाइन खत्म होने वाली है. इस स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme)  को बैंक ने मई 2020 में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को डिपॉजिट्स पर बेहतर रिटर्न देने के लिए लॉन्च किया था. इस स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन को बैंक ने कई बार बढ़ाया है, लेकिन अब यह स्कीम 7 अक्टूबर 2022 यानी आज खत्म होने वाली हैं. अगर आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही जाकर इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में निवेश कर सकते हैं.

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा एक्स्ट्रा लाभआईसीआईसीआई बैंक की गोल्डन इयर्स एफडी स्कीम (ICICI Bank Golden Years FD Scheme) के पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य वरिष्ठ नागरिकों की एफडी स्कीम से 0.10% ज्यादा ब्याज दर मिलता है. गौरतलब है कि सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है. ऐसे में इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर कुल 0.60% का फायदा मिलता है.

वरिष्ठ नागरिकों इस स्कीम में 5 साल से लेकर 10 साल 2 करोड़ या उससे कम की राशि जमा कर सकते हैं. आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों से लेकर 5 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3% से लेकर 6.10% तक ब्याज दर ऑफर करता है.वहीं सीनियर सिटीजन की बात करें तो उन्हें 3.50% से लेकर 6.60% तक ब्याज दर मिलता है. आईसीआईसीआई बैंक की गोल्डन इयर्स एफडी स्कीम के तहत 5 से 10 साल तक की अवधि की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.60% की जगह 6.60% ब्याज दर मिलेगा.

बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की FD स्कीम पर दे रहा यह यह ब्याजबैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 2 करोड़ रुपये तक की एफडी के ब्याज दर में 30 सितंबर 2022 को बदलाव किया है. बैंक ने यह बदलाव आरबीआई के रेपो रेट में इजाफे के फैसले के बाद लिया है. बैंक 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों 3.00% से लेकर 6.00% ब्याज दर मिल रहा है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में-

  • 7 से 14 दिन-3.00%
  • 15 से 29 दिन-3.00%
  • 30 से 45 दिन-3.50%
  • 46 से 60 दिनों-3.50%
  • 61 से 90 दिनों-3.50%
  • 91 से 120 दिन-4.25%
  • 121 से 150 दिन-4.25%
  • 151 से 184 दिन-4.25%
  • 185 दिन से 210 दिन-4.90%
  • 211 दिन से 270 दिन-4.90%
  • 271 दिन से 289 दिन-4.90%
  • 290 दिन से 1 साल से कम तक-4.90%
  • 1 साल से 389 दिन-5.70%
  • 390 दिन से 15 महीने-5.70%
  • 15 महीने से 18 महीने-5.70%
  • 18 महीने से 2 साल-5.70%
  • 2 से 3 साल-5.80%
  • 3 से 5 साल-6.10%
  • 5 से 10 साल-6.00%
  • 5 टैक्स सेवर-6.10%

ये भी पढ़ें-

FD Rate Hike: कोटक महिंद्रा बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के ग्राहकों को अब FD पर मिलेगा पर मिलेगा ज्यादा ब्‍याज! यहां चेक करें नए रेट्स

PM Kisan Scheme: अगर पीएम किसान लाभार्थी की मृत्यु हो गई है तो स्कीम का फायदा किसे मिलेगा? जानें इस सवाल का जवाब