PIB Fact Check of New Telecom Rules: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई नये मैसेज वायरल (Viral Message) होते ही रहते हैं. आजकल डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के इस जमाने में इस वायरल मैसेज की सच्चाई पता करना बहुत जरूरी है. सरकार लोगों समय-समय पर कई तरह के रूल्स में बदलाव करती रहती है. इससे ग्राहकों के हितों का ध्यान में रखा जा सके.

आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल (Viral Message of New Telecom Rules) हो रहा है. इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार नये संचार नियम (New Telecom Rules) लेकर आने वाली है. ऐसे में पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई पता करने की कोशिश की है. तो चलिए हम आपको इस मैसेज का फैक्ट चेक करके बताते हैं-

PIB ने ट्वीट कर बताई वायरल मैसेज की सच्चाई-आपको बता दें कि पीआईबी ने नये संचार नियम को लेकर किए जा रहे दावों का फैक्ट चेक किया है. इस मामले पर पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 'नये संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी की जाएगी.

यह दावा पूरी तरह से है फर्जीपीआईबी (PIB Fact Check) द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह पता चला है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. इस वायरल मैसेज में कोई सच्चाई नहीं हैं. इस मैसेज में बताया जा रहा है कि सरकार लोगों के सोशल मीडिया हैंडल जैसे फेसबुक (Facebook) , Whatsapp, ट्विटर (Twitter) आदि पर नजर रखने वाली है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी है.  भारत सरकार द्वारा ऐसे कोई नियम लागू नहीं किए गए हैं. ऐसे में लोग  ऐसी किसी भी फर्जी/अस्पष्ट सूचना को शेयर ना करें.

ये भी पढ़ें-

IRCTC Tour: गर्मियों में लें लेह-लद्दाख के बेहतरीन नजारों का मजा! टूर पैकेज में खर्च करने होंगे इतने रुपये

Reliance Retail: ईशा अंबानी जल्द रिलायंस रिटेल की बन सकती हैं चेयरपर्सन, एक हफ्ते में हो सकता है रिलायंस ग्रुप में बड़ा बदलाव!