Cyber Swachhta Kendra PIB Fact Check: भारत समेत पूरी दुनिया में साइबर अपराध (Cyber Fraud) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. साइबर फ्रॉड के जरिए अपराधी लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं. आजकल तरह-तरह की लॉटरी और स्कीम (Lottery Fraud) के जरिए ग्राहकों को फंसाने के लिए मैसेज भेजा जाता है. इसके बाद लोग अपने डिटेल्स (Personal Details) और बैंक की जानकारी (Bank Details) दे दे देते हैं. इसके बाद उनके खाते को आसानी से खाली कर दिया जाता है.


ऐसे में सोशल मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए साइबर स्वच्छता केंद्र को लॉन्च किया है. इसके जरिए भारत सरकार देश में नेटवर्क पर मालवेयर (Malware) के जाल को खत्म करने का प्रयास कर रही है. तो चलिए हम जानते हैं कि क्या यह वायरल मैसेज (Viral Message) सच है. इस मैसेज में किए जा रहे दावे में कितनी सच्चाई है.


पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी-
PIB ने इस मामले पर फैक्ट चेक (PIB Fact Check) कर ट्वीट कर जानकारी दी है. इस ट्वीट के साइबर स्वच्छता केंद्र के बारे में पड़ताल की गई है. इस पड़ताल में पाया गया है कि यह वायरल मैसेज पूरी तरह से सही है. भारत सरकार ने साइबर स्वच्छता केंद्र नाम से एक योजना लॉन्च की है जिसके जरिए सरकार इंटरनेट नेटवर्क (Internet Network) पर पैसे मालवेयर को कंट्रोल कर सकें. इस कदम को सरकार ने डिजिटल इंडिया (Digital India) के प्रोग्राम के अंडर लिया है. इसके जरिए सरकार देश में साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) पर काम कर रही है.






साइबर अपराध से बचने का तरीका-



  • खुद को हर तरह के साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए आप अपनी निजी जानकारी को शेयर करने से बचें.

  • किसी तरह के ऑफर के लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे वेरीफाई करें. वेरीफाई करने के लिए कंपनी या योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करें.

  • किसी तरह के साइबर अपराध (Cyber Fraud) होने पर पुलिस को तुरंत संपर्क करें.

  • ध्यान रखें कि कोई भी बैंक कर्मचारी या टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) आपसे फोन पर ई-केवाईसी को पूरा करने के लिए नहीं कहती है. 


ये भी पढ़ें-


Kotak Mahindra Bank: सरकारी कर्मचारियों के लिए बैंक लाया स्पेशल ऑफर, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे


Banks FD Rates Hike: एसबीआई, पीएनबी समेत कई बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, देखें लिस्ट