Kotak Mahindra Bank Salary Account: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने गवर्नमेंट एंप्लाइज के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के जरिए आप बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सरकारी कर्मचारी 'कोटक नेशन बिल्डर्स' तहत स्कीम से सैलरी अकाउंट (Salary Account) खोलकर बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यह एक खास सैलरी अकाउंट है जिसे खास तौर पर केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government Employees) के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. इस अकाउंट का लाभ सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र के सैलरीड लोग भी उठा सकते हैं.


अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो कोटक महिंद्रा बैंक के इस सैलरी अकाउंट (Kotak Mahindra Bank Salary Account) के बारे में खास जानकारी प्राप्त करें. तो चलिए हम आपको इस अकाउंट के जरिए मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हैं-


सरकारी कर्मचारी को मिलेगा कई जबरदस्त लाभ
'कोटक नेशन बिल्डर्स' के तहत सरकारी कर्मचारी अगर अपना अकाउंट खोलते हैं तो ऐसी स्थिति इस स्कीम का पूरा-पूरा लाभ मिलता है. इस खाते में आपको बैलेंस मेंटेन करने का झंझट नहीं होता है. इसके साथ ही इसमें आपको मुफ्त लॉकर (Locker Facility) की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही एक महीने में 2 लाख रुपये का फ्री कैश डिपॉजिट और महीने में 30 ट्रांजैक्शन फ्री (Transaction Free) में मिलते हैं.


इंश्योरेंस का मिलेगा लाभ
इसके साथ ही आपको एक्सीडेंट होने पर 50 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. वहीं आशिंक या पूरी तरह से दुर्घटना में दिव्यांग होने पर आपको 30 लाख का इंश्योरेंस कवर (Accidental Insurance Cover) मिलेगा. इस इंश्योरेंस का पैसा अकाउंट होल्डर के नॉमिनी (Nominee) को मिल जाएगा.


Rupay Platinum डेबिट कार्ड का मिलता है लाभ
'कोटक नेशन बिल्डर्स' के तहत इस खाते पर आपको Rupay Platinum डेबिट कार्ड मिलता है. आप इस कार्ड में फ्री-ऑन डेबिट कार्ड ऐड कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आप कई इंडियन ब्रांड्स पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा. वहीं इसके साथ ही इस कार्ड पर 4 देश और 2 विदेश एयरपोर्ट लाउंज (Airport Lounge) की सुविधा मिलती है.


ये भी पढ़ें-


EPF Account: पीएफ अकाउंट हो गया है बंद! जानें कारण और और दोबारा एक्टिवेट करने का प्रोसेस


Banks FD Rates Hike: एसबीआई, पीएनबी समेत कई बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, देखें लिस्ट