UMANG App: आज हम आपको उमंग ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको प्रोविडेंट फंड के पैसों को आसानी से निकालने में आपकी मदद कर सकती है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप अपने पीएफ का पैसा घर पर ही बैठे-बैठे निकाल सकते हैं. इसके अलावा ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल से भी आप पैसा निकाल सकते हैं जिसका पूरा प्रोसेस आप यहां जान सकते हैं. 


उमंग ऐप के जरिए PF का पैसा कैसे हासिल करें


उमंग ऐप को डाउनलोड करें
अपना मोबाइल नंबर डालकर M-PIN बनाएं 
आधार कार्ड लिंक करें
फिर ऐप के सभी सेवाएं विकल्प का चुनाव कीजिए उसमें EPFO पर क्लिक करें
ड्रापडाउन मेन्यू से रेज क्लेम विकल्प चुनें 
यूएएन नंबर डालें 
इसे सत्यापित करने के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा
ओटीपी भरने के बाद आपका क्लेम रजिस्टर हो जाएगा
आखिर में एक रिफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप अपने क्लेम को ट्रेस किया जा सकेगा


EPFO Portal से ऐसे निकालें पैसा


https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाएं
UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर क्लेम सेलेक्ट करें.
एक नई स्क्रीन खुलेगी जहां अपने बैंक खाते के आखिरी 4 अंक डालकर YES पर क्लिक करें.
इसके बाद आपसे सर्टिफिकेट साइन करने को कहा जाएगा. साइन करने के बाद प्रोसिड टू ऑनलाइन क्लेम पर जाना होगा.
ड्रॉप डाउन मेन्यू में कुछ विकल्प दिखेंगे. अब जितनी राशि आपको निकालनी है, उसे एंटर करें और चेक की स्कैन्ड कॉपी लगानी होगी.
इसके बाद अपना पता डालें और गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें. 
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे एंटर कर क्लेम पर क्लिक करना होगा.
आपके नियोक्ता की ओर से रिक्वेस्ट को मंजूरी मिलने के बाद आपके खाते में पैसा क्रेडिट हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


Loan Costly: इंडियन बैंक का लोन लेना होगा महंगा, जानें कितनी बढ़ी MCLR की दरें


Manufacturing Sector की रफ्तार पड़ी धीमी, 9 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा आंकड़ा