Petrol-Diesel Rate In Bangladesh : बांग्लादेश में पहले से ही महंगाई की मार जनता झेल रही थी, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी ने महंगाई की दोहरी मार दी है. आपको बता दे कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कल रात के बाद से अचानक 51.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ऐसा देश के इतिहास में पहली बार है कि जब पेट्रोल-डीजल के भाव में इतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. यह अब तक की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सबसे बड़ी वृद्धि बताई जा रही है. 


रात 12 बजे से लागू हुईं नई कीमतें
पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें रात 12:00 बजे से लागू हो गई हैं. नई कीमतों के अनुसार 1 लीटर ऑक्टेन की कीमत अब 135 टका हो गई है, जो कि 89 टका की पिछली दर से 51.7 प्रतिशत अधिक है. मालूम हो कि बांग्लादेश में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत  130 टका है, यानी कि बीती रात से इसमें 44 टका या फिर 51.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसकी कीमत बढ़ने से रोजाना की जरूरत की हर चीजों की कीमतें बढ़ जाएंगी.


सरकार ने दी सफाई 
बांग्लादेश के बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय ने फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बयान दिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में ईंधन के दाम में हुई वृद्धि के कारण यह फैसला किया है. सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि कम दाम पर ईंधन बेचने की वजह से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPC) को फरवरी से जुलाई के बीच 8,014.51 टका का नुकसान झेलना पड़ा है. 


इन देशों में पहले ही बढ़ा चुके हैं दाम
बांग्लादेश के बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय की प्रेस रिलीज के अनुसार कि इंटरनेशनल मार्केट में फ्यूल की कीमत बढ़ने से भारत समेत कई देश पहले ही यह फैसला हो चुका हैं. कोलकाता में 1 लीटर डीजल 22 मई से ही 92.76 रुपये (114.09 टका) और पेट्रोल प्रति लीटर 106.03 रुपये (130.42 टका) में बेचा जा रहा है. कल तक बांग्लादेश में पेट्रोल 34.09 टका और डीजल 44.42 टका सस्ता था और अब कीमतें बढ़ गई हैं.


ये भी पढ़े:- 


Indian Railways Update: तेजस ट्रेन में एग्‍जीक्‍यूट‍िव कोच की सुव‍िधा आज से शुरू, देखें AC कोच


BSNL Employees: 'सरकारी' रवैया छोड़े, नहीं तो रिटायर हो और घर जाने के लिए तैयार रहें'- BSNL कर्मचारियों को सरकार की चेतावनी