Petrol-diesel Rates update on : तेल कंपनियों ने सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. देश की राजधानी समेत कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं, लेकिन वहीं कुछ शहर में ईंधन की कीमत में बदलाव हुआ है. नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है. 


कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर और डीजल 94.33 रुपये लीटर मिल रहा है. इसके अलावा, कच्चे तेल के दाम में उछाल देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 4.75 चढ़कर 86.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कमोडिटी मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 4.70 बढ़कर 88.40 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है. 


किन शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम 


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 1 पैसे कम होकर 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 80 पैसे बढ़कर 97.46 रुपये और डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर है. वाराणसी में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 90.08 रुपये लीटर है. 


गोरखपुर में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 96.79 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा राजस्थान के अजमेर में 93 पैसे घटकर पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 84 पैसे कम होकर 93.44 रुपये बिक रहा है. पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है. 


कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट


आप मैसेज करके पेट्रोल और डीजल के नए रेट चेक कर सकते हैं. तेल कंपनियां मैसेज के द्वारा ग्राहकों को ईंधन की कीमत चेक करने की सुविधा देती हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. वहीं HPCL के कस्टमर्स को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करें. 


ये भी पढ़ें 


अनिल अंबानी की कंपनी को डीजीजीआई ने भेजा 922 करोड़ रुपये जीएसटी नोटिस