Petrol-Diesel Rates 18th October 2023: देश में रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं और आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं. ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के दाम में अच्छी तेजी देखी जा रही है. 2 फीसदी की उछाल के साथ कच्चा तेल मजबूती पर बना हुआ है.


कच्चे तेल के दाम जानें


नायमैक्स पर कच्चा तेल उछाल के साथ बना हुआ है. डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.01 फीसदी चढ़कर 88.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.70 फीसदी की उछाल के साथ 91.43 डॉलर प्रति बैरल पर है.


देश के चार प्रमुख महानगरों में जानें पेट्रोल-डीजल के दाम


नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल प्राइस 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये पर स्थिर है. 
चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर और डीजल 94.24 रुपये लीटर पर बिक रहा है.  (9 पैसे का बदलाव)


देश के अलग-अलग शहरों में जानें पेट्रोल-डीजल के रेट


चंडीगढ़ में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर है.


गोवा में पेट्रोल 0.17 पैसे चढ़कर 97.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे चढ़कर 90.10 रुपये प्रति लीटर पर है.


अहमदाबाद  में पेट्रोल 9 पैसे की गिरावट के साथ 96.42 रुपये और डीजल 8 पैसे गिरकर 92.17 रुपये प्रति लीटर पर है.


पटना में पेट्रोल 34 पैसे की गिरावट के साथ 107.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.04 रुपये प्रति लीटर पर है.


बेंगलुरू में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.89 रुपये प्रति लीटर पर है.


कैसे चेक करें अपने शहर के नए रेट्स


तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सुबह 6 बजे अपडेट कर देती है. आप जब चाहें तो केवल एक मैसेज के जरिए इसे चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक शहरों के हिसाब से कीमत जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. वहीं HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें. कुछ ही मिनट में आपको अपने शहर के फ्यूल रेट्स की ताजा जानकारी मिल जाएगी. 


ये भी पढ़ें


Diwali Bonus 2023: केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, किया बोनस का ऐलान