Petrol Diesel Rate Today 19 October: देश में आज पेट्रोल और डीजल के रेट (Petrol Diesel Rate) कुछ शहरों में बदल गए हैं. राज्यों में लगाए जा रहे अलग अलग टैक्स के आधार पर आज देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखा गया है. हालांकि देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के दाम में कोई कटौता या बढ़ोतरी नहीं देखी गई है.


कच्चा तेल आज फिर 90 डॉलर के करीब
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता मिल रहा है और एक बार फिर इसके दाम 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गए हैं. आज ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 90.56 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर मिल रहा है और डबल्यूटीआई क्रूड 83.77 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर मिल रहा है.


आज इन शहरों में मिल रहा है सस्ता तेल
आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नोएडा में पेट्रोल और डीजल 5-5 पैसे सस्ता हुआ है. नोएडा में आज पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल 5-5 पैसे सस्‍ता होकर मिल रहे हैं. पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. 


आज इन शहरों में महंगे हुए पेट्रोल-डीजल
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्‍य शहरों में से फरीदाबाद में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 97.57 रुपये पर और डीजल 7 पैसे महंगा होकर 90.42 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 41 पैसे चढ़कर 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 40 पैसे चढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 107.54 रुपये और डीजल 28 पैसे बढ़कर 94.32 रुपये प्रति लीटर के रेट पर आ गया है.


जानें चार महानगरों के पेट्रोल-डीजल के रेट



  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये,  डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


इस तरह चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस-


अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.


ये भी पढ़ें


7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों-पेंशनधारकों को दिवाली तोहफा, इस राज्य सरकार ने 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानें डिटेल्स