Petrol Diesel Price on 2 August 2023: सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को जारी करती हैं. यह कीमत राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. बुधवार को भी अलग-अलग शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. कई जगह कीमत में बढ़ोतरी हुई है तो कहीं दाम कम भी हुए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil Price Today) के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज यानी 2 अगस्त को ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 1.05 फीसदी की भारी बढ़त हुई है और यह 85.80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में भी 1.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 82.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.


चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम-



  • नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर

  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर


किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम



  • जयपुर- पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 108.16 रुपये, डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 93.43 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • अजमेर- पेट्रोल 48 पैसे महंगा होकर 108.68 रुपये, डीजल 43 पैसे महंगा होकर 93.90 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • लखनऊ- पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये, डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • नोएडा- पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये, डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • गुरुग्राम- पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपये, डीजल 37 पैसे महंगा होकर 89.91 रुपये लीटर बिक रहा है.


केवल एसएमएस के जरिए चेक करें रेट्स-


तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को अपडेट करती हैं. इन कीमतों को आप केवल एसएमएस के जरिए घर बैठे चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और HPCL के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. एसएमएस भेजने के कुछ मिनटों के बाद ही आपको ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.


ये भी पढ़ें-


ITR Filing: 2023-24 में रिकॉर्ड 16% ज्यादा टैक्सपेयर्स ने भरा इनकम टैक्स रिटर्न, 53.67 लाख ने पहली बार भरा ITR