नई दिल्लीः लगातार 29 दिन से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ था लेकिन आज इनकी कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है. नए साल में पहली बार पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है और देशभर के अलग-अलग राज्यों की बात की जाए तो पेट्रोल के दाम में 24 से 26 पैसे और डीजल के दाम में 24 से 27 पैसे तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.


दिल्ली में बढ़कर ये हुए पेट्रोल-डीजल के दाम


दिल्ली में पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 83.97 रुपये पर पहुंच गए हैं और इसके अलावा डीजल की बात करें तो दिल्ली में ये 25 पैसे महंगा होकर 74.12 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है.


जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का नया रेट


. मुंबई में आज पेट्रोल के दाम बढ़कर 90 रुपये 60 पैसे पर जा पहुंचे हैं और डीजल की कीमत 80.78 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है.


. कोलकाता में पेट्रोल का रेट 85.44 रुपये और डीजल का रेट 77.70 रुपये प्रति लीटर पर आ चुके हैं.


. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल 79.46 रुपये प्रति लीटर पर आ चुकी है.


. बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है औरल पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 86.79 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं डीजल के दाम 78.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.


. नोएडा में पेट्रोल 83.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 74.55 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचे हैं.




  • तेल की ये नई कीमतें इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक हैं.


8 दिसंबर के बाद से नहीं बदले थे पेट्रोल-डीजल के दाम


देश में पिछली बार ईंधन के दाम में 8 दिसंबर को बदलाव हुआ था और उसके बाद आज नए साल के पहले प्राइस चेंज में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगे हुए हैं.


ये भी पढ़ें


किसान आंदोलन: दिग्विजय सिंह का तंज, बोले- किसान प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि क्यों नहीं बना देते मोदी जी?


भारत में लॉन्च हुआ साल का पहला सस्ता 5G स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10i, इस फोन से होगी टक्कर