Petrol Diesel Rate Today 27 December 2021: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में आज भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है और ये कल के दाम पर ही स्थिर हैं. देश में आखिरी बार 4 नंवबर को पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol Diesel Rate) में बदलाव हुआ था और उसके बाद से दामों में लगातार स्थिरता देखने को मिल रही है. इस तरह से आज 53वां दिन है जब देश में ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम देखें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. ब्रेंट क्रूड 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 76.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और नायमैक्स क्रूड के दाम 0.79 फीसदी की गिरावट के बाद
73.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं. 


देश में सबसे सस्ता और सबसे महंगा पेट्रोल यहां मिल रहा है
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है और ये 112.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. इसके अलावा डीजल के दाम देखें तो ये 95.26 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. वहीं देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. अंडमान के पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपये और डीजल की कीमत 77.13 रुपये प्रति लीटर है.


जानें दिल्ली-मुंबई-कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का रेट
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये पर है और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर हैं. मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये लीटर के रेट पर मिलेगा. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर के रेट पर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिलेगा.


IOC, HPCL और BPCL के ग्राहक रेट कैसे पता करें- यहां है तरीका
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.