Today Petrol-Diesel Prices: भारतीय पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के मुताबिक देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें दीपावाली (Diwali) के समय से स्थिर हैं. इन आकड़ों को देखा जाए तो देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है वहीं सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल देश के पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है.


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत भले ही 83 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई हो लेकिन बावजूद इसके भारतीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Prices) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक श्री गंगानगर के मुकाबले पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) करीब 33 रुपये सस्ता है.


सबसे सस्ता भाव


ताजा भाव की बात की जाए तो शनिवार यानी 13 नवंबर को पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल के दाम 82.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल का भाव 77.13 रुपये लीटर है. भारतीय तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के अनुसार, 13 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये है. वहीं डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.


देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. लोगों को अब तक चढ़ते रहे दामों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार (November 03) को पेट्रोल पर एक्साइज में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.


मोदी सरकार की राहत


मोदी सरकार के इस फैसले के बाद देश में 23 राज्यों ने स्थानीय शुल्क यानी वैट में कटौती की है. वैट दर घटाकर जनता को महंगा पेट्रोल-डीजल से राहत देने वाले राज्यों में पंजाब, कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार और मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मेघालय और लद्दाख शामिल हैं.


इन राज्यों ने नहीं घटाए दाम


हालांकि इसी देश में कुछ राज्य ऐसे हैं जिन्होंने जनता को छूट न देने का फैसला किया है और अब तक वैट कम नहीं किया है. उनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु शामिल हैं. इनमें AAP शासित दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल, वाम दल शासित केरल, टीआरएस शासित तेलंगाना और वाईएसआर कांग्रेस शासित आंध्र प्रदेश भी शामिल हैं. 


एक SMS बताएगा ताजा दाम 


पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम रोजाना अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए हर दिन अपने शहर में पेट्रोल- डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा


ऐसे तय होते हैं दाम


बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) , भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.


ये भी पढ़ें


Multibagger stock Tips: एक महीने में 160 फीसदी से अधिक रिटर्न, इन शेयर्स ने किया ये कमाल


Paytm IPO का कमाल, कंपनी के 350 कर्मचारियों बन गए करोड़पति