Smoking Kills Bank Balance: एक सिगरेट धुए में न उड़ाकर अगर उसके बराबर रकम का निवेश किया जाए तो ये पैसा आपको लखपति तो क्या करोड़पति तक बना सकता है. सिगरेट के धुआं (Cigarette Smoking) में पैसा उड़ाने के बजाए सही में निवेश करना बुद्धिमानी कही जाएगी. वर्ल्ड टोबैको डे (World Tobacco Day) पर एक रिसर्च रिपोर्ट में पता चला है कि देश में पिछले 30 साल में युवा स्मोकर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है.15 से 24 साल की उम्र वाले युवा स्मोकर्स की संख्या भारत में 2 करोड़ से भी ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक 204 देशों में हुए सर्वे की रिपोर्ट कहती है कि दुनियाभर में धूम्रपान करने वाले बढ़कर 110 करोड़ हो गए हैं.


यह जानकारी हाल ही में द लैंसेट जर्नल में पब्लिश रिपोर्ट 'ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज' में बताई गई है. इनमें चीन और भारत सबसे आगे हैं. लेकिन, क्या आपने सभी सोचा कि जितना आप सिगरेट खर्च कर रहे हैं, अगर उतना पैसा निवेश किया होता तो वो रकम आज कितनी हो गई होती?


बैंक बैलेंस भी घटाती है सिगरेट की लत


धूम्रपान एक ऐसी लत है, जिस पर युवा सबसे ज्यादा खर्च करते हैं. यह सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से नहीं बल्कि आपकी फाइनेंशियल हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा रही है. घर परिवार, दोस्त-रिश्तेदार, डॉक्टर या पार्टनर भी हमेशा सलाह देते होंगे कि इसे तुरंत छोड़ दें लेकिन, तब सिर्फ सेहत का ख्याल आता है पैसा का नहीं. हालांकि, अगर फाइनेंशियल प्लानर की बातों को सुने तो अंदाजा लग सकता है कि एक सिगरेट आपके बैंक बैलेंस की सेहत के लिए कितनी हानिकारक है.


इस खबर में यदि कोई व्यक्ति 200 रुपये की सिगरेट रोज पीता है तो उस हिसाब से आंकलन किया जा रहा है. अब किसी भी स्टैंडर्ड ब्रांड के 10 सिगरेट्स वाले एक पैक की कीमत 200 रुपये के करीब होती है. फाइनेंशियल प्लानर कहते हैं कि एक महीने में उस व्यक्ति ने 6000 रुपये सिर्फ धुंए में उड़ा दिए. एक साल के लिए यही आंकड़ा देखें तो 72,000 रुपये बैठता है. अब अगर यही 72000 रुपये कहीं निवेश किए जाएं तो ये बड़ा कॉर्पस बन जाता है.


पीपीएफ में 15 साल के लिए निवेश


एक कंजर्वेटिव इन्वेस्टर का उदाहरण लिया जाए जो अपने पैसे को पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसे सरकारी गारंटी वाली स्कीम में लगाता है. इसकी खासियत है कि निवेश किया गया पैसा उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी राशि टैक्स फ्री रहती है. अगर आप 6000 रुपये हर महीने PPF में निवेश करते हैं तो सालभर में आपका निवेश होगा 72,000 रुपये. नियमित तौर पर निवेश करते हुए 15 साल की अवधि में ये रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपये होगी. 15 साल PPF की न्यूनतम मैच्योरिटी सीमा है.


20 साल तक निवेश किया होता तो


यदी कोई PPF में 20 साल तक ये रकम जमा करता रहता है तो यह रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपये होगी. अब इसे 5 साल और बढ़ा दें तो यह 49 लाख 47 हजार 847 रुपये मिलेंगे. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि PPF एक सुरक्षित निवेश है. लेकिन, इसकी ब्याज दर हर तीन महीने पर तय होती हैं. यहां हमने मौजूदा ब्याज दर 7.1 प्रतिशत के हिसाब से ही गणना की है.


अब 6000 रुपये महीने म्यूचुअल फंड्स में लगाए होते तो


धूम्रपान पर खर्च करने वाले पैसे को हर महीने 25 साल तक म्यूचुअल फंड्स SIP में जमा करते हैं तो आपके निवेश की वैल्यू 80 लाख 27 हजार 342 रुपये हो जाती है. यहां 10 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेट किया गया है. अब इसे 30 साल तक बढ़ा दें तो आपको मिलने वाला रिटर्न 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपये हो जाएगा.


विशेषज्ञ 10 फीसदी रिटर्न को बेहद सामान्य और कंजर्वेटिव मानते हैं. डाइवर्सिफाइड फंड्स में 12 फीसदी रिटर्न मिलना सामान्य बात है. इस दर के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपये होगी और 30 साल में यह पैसा बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपये हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Gold Price: सोना खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें आज का भाव, जानें कितनी सस्ती हुई चांदी?


June Rules Change: कल एक जून 2022 से बदलने जा रहा ये 5 नियम, जो सीधे डालेंगे आपकी जेब पर असर!