Investment Idea for Minor:  अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए परिजनों को जल्द बचत शुरू कर देनी चाहिए. कई माता-पिता ऐसा करते भी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसी स्कीम जिसके जरिए आप बच्चों का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित तो कर ही सकते हैं कई अन्य लाभ भी आसानी से उठा सकते हैं.


हम बात कर रहे हैं पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड की. इसका लाभ केवल वयस्क ही नहीं बच्चे भी उठा सकते हैं. आप अपने बच्चे का 18 वर्ष से पहले किसी भी उम्र में पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं. इस अकाउंट पर भी आपको वही सुविधाएं मिलेंगी जो आपको अपने खाते पर मिलती हैं.


किसके नाम पर खुलेगा खाता?


बच्चों का पीपीएफ खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है. खाता बच्चे का नाम पर खुलवाया जा सकता है. लेकिन अगर आप अपने नाम पर खाता खुलवाना चाहते हैं तो माता-पिता का नाम एक ही खाते में नहीं हो सकता है.


मतलब साफ है कि एक बच्चे का पीपीएफ अकाउंट माता या पिता में से कोई एक ही मैनेज करेगा. वहीं, अगर आपके 2 बच्चे हैं तो एक बच्चे का खाता माता और दूसरे का पिता के नाम पर खुलेगा. दोनों बच्चों के खाता संरक्षक में केवल पिता या केवल माता का नाम नहीं हो सकता है.


ऐसे खोलें अकाउंट


आप 500 रुपये के मासिक योगदान से इसे खुलवा सकते हैं. इसके बाद आप 50 रुपये के गुणांक में कोई भी अमाउंट डाल सकते हैं. 18 वर्ष की उम्र के बाद बच्चा खुद भी इसे मैनेज कर सकता है. अकाउंट खोलने के लिए आपको बच्चे की फोटो, बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (आधार या जन्म प्रमाण पत्र) गार्जियन के केवाईसी दस्तावेज और शुरुआती योगदान के लिए एक चेक की जरूरत होगी.


ये मिलेगा लाभ


सबसे पहला लाभ यह होगा आपके बच्चे का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित होगा. दूसरा, आप इस खाते पर भी टैक्स में छूट का दावा कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपके नाम पर भी PPF खाता है तो दोनों खातों को मिलाकर केवल 1.5 लाख रुपये सालाना योगदान पर टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है.


इसके अलावा आप इस खाते पर खाता खुलने के 1 साल बाद व 5 साल की मैच्योरिटी से पहले लोन ले सकते हैं. ये याद रखें कि कर्ज की राशि उस राशि के 25 फीसदी से अधिक ने हो जो उस खाते में दूसरा साल शुरू होते ही मौजूद है.


ये भी पढ़ें


LIC Jeevan Labh: रोज 10 रुपए से भी कम के निवेश पर मिलेंगे 17 लाख, जानिए इस स्कीम के बारे में सब कुछ 


Interest Rates: देश का ये बड़ा प्राइवेंट बैंक Recurring Deposit पर देगा पहले से ज्‍यादा ब्‍याज, ये रहेंगी नई दरें