Fixed Deposit Rates Hike: भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई बहुत तेजी (Inflation in World) से बढ़ रही है. ऐसे में मुद्रास्फीति दर (Inflation Rate) को कंट्रोल करने के लिए दुनियाभर के सेंट्रल बैंक अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा हैं. भारत में भी आम लोग महंगाई से बेहद परेशान हैं. ऐसे में महंगाई दर को कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक लगातार अपने रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी कर रहा है. पिछले 7 महीनों में बैंक ने अपने रेपो रेट को 4.00 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी कर दिया है. ऐसे में इसका असर बैंक के डिपॉजिट रेट्स और लोन की ब्याज दरों पर साफ दिख रहा है.


पिछले कुछ वक्त में एसबीआई (SBI), पीएनबी (PNB), एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)  समेत कई बैंकों ने अपनी एफडी और लोन की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. अब इन बैंकों के साथ ही देश को द और बड़े बैंकों का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है. यह बैंक हैं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और करूर वैश्य बैंक. इन दोनों बैंकों ने हाल ही में अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है. अगर आप इन दोनों बैंकों ने एफडी अकाउंट खोलना चाहते हैं तो हम आपको इनके लेटेस्ट ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के FD रेट्स-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एफडी रेट्स (Central Bank of India FD Rates) पर 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह इजाफे 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर 555 दिन पर 6.50 फीसदी और 999 दिन की एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह दोनो स्पेशल एफडी स्कीम है. नई ब्याज दरें 15 नवंबर 2022 से लागू हो जाएगी.


इसके अलावा बैंक सामान्य नागरिकों को बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.00 फीसदी से लेकर 6.15 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक 7 से 14 दिन की एफडी पर 3.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 15 से 45 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी, 46 से 90 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी, 180 से 364 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी, 1 से 2 साल तक 6.15 फीसदी, 2 से 3 साल तक 6.00 फीसदी और 3 से 10 साल तक की एफडी पर बैंक 5.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. एफडी के अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग खाते पर भी ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक 10 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 2.90 और 10 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट पर 3.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


करूर वैश्य बैंक के FD रेट्स-
करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank FD Rates) ने भी अपने 2 करोड़ से कम के एफडी रेट्स में इजाफा करने का फैसला किया है. यह दरें 10 नवंबर 2022 से लागू हो जाएंगी. बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से लेकर 30 दिन की एफडी पर 4.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 31 से 120 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.


वहीं 181 दिन से लेकर 1 साल तक की एफडी पर 6.00 फीसदी ब्याज दर, 1 साल से 554 दिन की एफडी पर 6.50 फीसदी, 555 दिन की एफडी पर 7.25 फीसदी, 556 दिन से लेकर 2 साल तक की एफडी पर 6.50 फीसदी, 2 से 3 साल के लिए 7.00 फीसदी, 3 से अधिक साल के लिए बैंक आपको 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ऐसे में यह बैंक अपने सामान्य नागरिकों को अधिकतम ब्याज दर 7.25 फीसदी का ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें-


New Vande Bharat Train: साउथ इंडिया को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन का सौगात! पीएम मोदी ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल