Personal Finance:  कम उम्र में अमीर बनने के सपने तो सभी देखते हैं लेकिन इसे पूरा कम ही लोग कर पाते हैं. ऐसा नहीं है कि लोग पैसा नहीं कमा पाते या फिर जोड़ते नहीं लेकिन फिर भी वे उन वित्तीय लक्ष्यों से बहुत पीछे रह जाते हैं जो उन्होंने अपने लिए तय किए होते हैं. हालांकि पैसा कमाने का कोई एक तय फॉर्मूला नहीं हो सकता लेकिन फिर भी आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपको अमीर बनाने में काफी मदद पहुंचा सकते हैं.


कर्जों को निपटाएं
अगर पैसा कमाना चाहते हैं तो कर्ज का बोझ न होना अमीर बनने की सबसे पहली शर्ते हैं. कोशिश करें कि नौकरी लगते या बिजनेस शुरू करते ही कर्ज निपटा दें. अगर इसमें देरी की तो आगे जाकर यह बहुत बड़ी परेशानी जाएगा. अगर आपने पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लिया है या फिर आपके माता-पिता ने आपकी पढ़ाई के लिए कोई दूसरा कर्ज लिया है तो पहले इसके निपटाएं. जैसे-जैसे आप कर्ज चुकाते जाएंगे आपके कंधे से बड़ी जिम्मेदारी कम होती जाएगी. इसके बाद आप आसानी से पैसे जोड़ सकते हैं.


निवेश जरूर करें
अगर आप निवेश नहीं करते हैं तो आप कभी भी बड़ा फंड नहीं बना सकते. बहुत से लोग निवेश को टालते रहते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है. आपकी आय जिस दिन होनी शुरू हो जाए उसी दिन से निवेश शुरू कर देना चाहिए.  अगर आप सोचते हैं आपकी सेलरी बहुत कम है और छोटे निवेश से क्या होगा तो आपकी सोच गलत है. निवेश चाहे छोटा ही हो लेकिन करें जरूर. जैसे आप 100 रुपये या 500 रुपये की एसआईपी से म्यूचुअल फंड में भी निवेश करना शुरू कर सकते हैं. 


अपडेट रहे, जानकारी बढ़ाते रहें
चाहें आप नौकरीपेशा हो या फिर बिजनेसमैन लगातार खुद को नई जानकारियों से अवगत कराते रहें. निवेश के लिए कौन सी नई स्कीम आई है, कहां निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, नियमों में बदलाव जैसी जानकारी हमेशा हासिल करते रहें. अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो सुनी सुनाई बातों पर ध्यान न दें बल्कि पूरी रिसर्च करने के बाद ही शेयर बाजार में पैसा लगाएं.


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: एक साल में 110 फीसदी बढ़ा यह मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज फर्म ने कहा- तेजी जारी रहेगी


Bank FD Rates: त्योहारी सीजन में SBI-PNB समेत ये 10 बैंक दे रहा बड़ा फायदा, 1 साल की FD पर मिलेगा मोटा ब्याज