Bank FD Rates: अगर आप भी त्योहारी सीजन (Festive Season) में बैंक एफडी (Bank FDs) कराने का प्लान बना रहे हैं. तो आज हम आपको कुछ प्राइवेट और सरकारी बैंकों के नाम बताएंगे, जिसमें आपको सिर्फ एक साल के फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposites) पर शानदार रिटर्न मिल जाएंगे. बैंक एफडी आज के समय में बचत करने का सबसे सेफ और बेस्ट तरीका माना जाता है. इसमें रिटर्न के साथ-साथ पैसे की भी गारंटी रहती है. आइए आपको टॉप-10 बैंकों के एफडी रेट्स के बारे में बताते हैं जहां आपको सिर्फ 1 साल में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. 


यहां चेक करें टॉप-10 बैंकों के एफडी रेट्स (Check here top-10 bank FD rates)



  1. SBI - 5.00 फीसदी

  2. Icici bank - 3.75 फीसदी

  3. HDFC Bank - 4.90 फीसदी

  4. PNB - 5.00 फीसदी

  5. Canara Bank - 5.10 फीसदी

  6. Axis Bank - 5.10 फीसदी

  7. Bank of Baroda - 4.90 फीसदी

  8. IDFC First Bank - 5.50 फीसदी

  9. Bank of India - 5.00 फीसदी

  10. Punjab and Sind Bank - 7.00 फीसदी 


सीनियर सिटीजन्स को कितना मिलेगा ब्याज
इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो इन लोगों को आम जनता के मुकाबले ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. अगर आप एक साल के लिए अपने मां-बाप या फिर किसी अन्य बुजुर्ग इंसान के लिए बैंक एफडी कराएंगे तो उस पर ब्याज मिलने वाले रेट्स अलग है. ज्यादातर बैंक आम जनता के मुकाबले सीनियर्स को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा देते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन सा बैंक वरिष्ठ नागरिकों को कितना ब्याज दे रहा है-


चेक करें सीनियर सिटीजन्स को कितना ब्याज मिल रहा (Senior Citizen Bank FD Rates)



  1. SBI - 5.50 फीसदी

  2. Icici bank - 3.75 फीसदी

  3. HDFC Bank - 5.40 फीसदी

  4. PNB - 5.50 फीसदी

  5. Canara Bank - 5.60 फीसदी

  6. Axis Bank - 5.75 फीसदी

  7. IDFC First Bank - 6.00 फीसदी

  8. Bank of India - 5.50 फीसदी

  9. Punjab and Sind Bank - 7.50 फीसदी 


यह भी पढ़ें:


Gold Price Hike : महंगा होगा सोना, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है कीमतें !


SBI Mega E-Auction: दिवाली से पहले खरीदें सस्ता घर, ये सरकारी बैंक दे रहा है मौका, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई?