Income Tax Estimate: देश की आजादी के 76 साल पूरे हो गए हैं और भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस आज मना रहा है. देश में हाल ही में 31 जुलाई को आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख समाप्त हुई है और इनकम टैक्स रिटर्न के इस साल के आंकड़े काफी उत्साहजनक रहे हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट निकाली है जिसमें इस साल के आयकर के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है. इसके आधार पर आने वाले सालों में देश में इनकम टैक्स और लोगों की आय को लेकर क्या आंकड़े रहते हैं- इसका एक अनुमान लगाया गया है. आज से 24 साल बाद यानी साल 2047 में देश की प्रति व्यक्ति आय या पर कैपिटा इनकम के बारे में भी इसमें अनुमान लगाया गया है.


प्रति व्यक्ति आय करीब 15 लाख रुपये तक कब पहुंचेगी


देश में प्रति व्यक्ति आय वित्त वर्ष 2023 में 2 लाख रुपये पर रही है जो कि भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने के बाद कुल 15 लाख के आसपास आ जाएगी. इसके साल 2047 में 14.9 लाख रुपये पर आने की उम्मीद है. डॉलर की टर्म में देखें तो वित्त वर्ष 2023 में ये 2500 डॉलर से बढ़कर 12,400 अमेरिकी डॉलर तक आने की उम्मीद है.


इस रिपोर्ट के लिए एसबीआई ने ऐसेसमेंट ईयर 2012 से ऐसेसमेंट ईयर 2023 तक के सालों का आकलन किया गया है. इसमें बताया गया है कि देश की जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ देश का टैक्स सिस्टम कैसे और दक्ष हो रहा है और इसके आंकड़ों में सुधार देखा जा रहा है. इस रिपोर्ट में कुछ खास बातों का जिक्र किया है जिनके बारे में आप यहां जान सकते हैं-


जानें एसबीआई रिपोर्ट की खास-खास बातें


ऐसेसमेंट ईयर 2012 के मुकाबले ऐसेसमेंट ईयर 2023 में 13.6 फीसदी जनसंख्या ऐसी रही जो निचले आय स्तर से बाहर आई और ऊपरी आय वर्ग में शिफ्ट हुई. इसके अलावा वित्त वर्ष 2047 तक आते-आते 25 फीसदी जनसंख्या के लोअर इनकम ग्रुप से निकलकर ऊपरी आय वर्ग में आने की उम्मीद है.


ऐसेसमेंट ईयर 2024 के लिए देश में इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या 8.5 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.


ऐसेसमेंट ईयर 2023 में ITR-1 फाइल करने वालों की संख्या 42 फीसदी थी.


ऐसेसमेंट ईयर 2012 में कुल टैक्स देने वालों की संख्या में से 84.1 फीसदी ऐसे थे जिन्होंने जीरो टैक्स लायबिलिटी दिखाई थी. अब ऐसेसमेंट ईयर 2023 में ये घटकर 64 फीसदी रह गई है. इसका सीधा सा अर्थ है कि देश में आयकर रिटर्न फाइल करने वालों के पास आमदनी बढ़ी है जिससे ज्यादा संख्या में लोग टैक्स देने लगे हैं. 


ये भी पढ़ें


Independence Day 2023: पीएम मोदी का विश्वकर्मा योजना और होम लोन पर सस्ते ब्याज की स्कीम का ऐलान, किन्हें मिलेगा फायदा