Sitapur-Shahjahanpur Unreserved Special Train :  भारतीय रेलवे (Indian Railway) के पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए सीतापुर और शाहजहांपुर के बीच अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern) के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह का कहना है कि यात्री जनता की सुविधा हेतु 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन (Sitapur-Shahjahanpur Unreserved Special Train) का संचलन 5 अगस्त से प्रतिदिन किया जायेगा. 


ट्रेन संख्‍या 05459 में देखें 
ट्रेन संख्‍या Train Number- 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन (Sitapur-Shahjahanpur Unreserved Special Train) 05 अगस्त से प्रतिदिन सीतापुर से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में सीतापुर कचहरी से 09.39 बजे, सीतापुर सिटी से 10.00 बजे, हेमपुर से 10.16 बजे, महोली से 10.29 बजे, नेरी से 10.41 बजे, माइकलगंज से 10.51 बजे, जहानीखेरा से 11.05 बजे, जंगबहादुरगंज से 11.16 बजे, उंचौलिया से 11.29 बजे, बरतरा से 11.39 बजे, रोजा से 12.15 बजे तथा शाहजहांपुर कचहरी से 12.25 बजे छूटकर शाहजहांपुर 12.35 बजे पहुंचेगी.


वापसी यात्रा में यहां रुकेगी ट्रेन 
वापसी यात्रा में ट्रेन संख्‍या Train Number- 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन (Shahjahanpur -Sitapur Unreserved Special Train) 05 अगस्त से प्रतिदिन शाहजहांपुर से 14.45 बजे प्रस्थान करेगी जोकि मार्ग में शाहजहांपुर कचहरी से 14.50 बजे, रोजा से 15.00 बजे, बरतरा से 15.16 बजे, उंचौलिया से 15.26 बजे, जंगबहादुर गंज से 15.39 बजे, जहानीखेरा से 15.50 बजे, माइकलगंज से 16.04 बजे, नेरी से 16.14 बजे, महोली से 16.26 बजे, हेमपुर से 16.55 बजे, सीतापुर सिटी से 17.27 बजे तथा सीतापुर कचहरी से 17.43 बजे छूटकर सीतापुर 17.55 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.


ये भी पढ़ें-


SBI vs Post Office MIS: हर महीने चाहते हैं रेगुलर इनकम तो SBI या पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में करें निवेश!


ITR Filing Last Date: 5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स ने फाइल किया आईटीआर! आज है डेडलाइन, इस तरह 15 मिनट में दाखिल करें ITR