Paytm Stocks: पेटीएम कंपनी के शेयरों में आज जोरदार उछाल देखा गया. वन97 कम्यूनिकेशन्स लिमिटेड के स्वामित्व वाली पेटीएम के शेयर में पांच फीसदी के अपर सर्किट के साथ कारोबार बंद हुआ. पेटीएम में 17.95 रुपये या 5 फीसदी की बढ़त के साथ 377.40 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेडिंग क्लोज हुई है. 

लगातार दूसरे दिन पेटीएम के शेयर पर लगा अपर सर्किट

पेटीएम के स्वामित्व वाली One97 Communications लिमिटेड के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा. ये रोचक बात हुई कि जहां एक तरफ घरेलू शेयर बाजार लगातार गिरावट दिखा रहा है वहीं पेटीएम के शेयरों में दो दिन से अपर सर्किट लग रहा है. 

पेटीएम का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा

पेटीएम का मार्केट कैप करीब 24 हजार करोड़ रुपये के ठीक नीचे आ चुका है जो दिन के कारोबार के दौरान 24,000 करोड़ रुपये से ऊपर चला गया था. आज के ट्रेड में पेटीएम ने 400 रुपये का भी स्तर पार कर लिया था और ये सुबह 10 बजे 401.55 रुपये प्रति शेयर पर था.

गौतम अडानी को हिस्सा बेचने की खबरों के बाद पेटीएम में उछाल

बुधवार को ये खबर फैली कि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मिलकर पेटीएम की कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए चर्चा की है. हालांकि बाजार की ओपनिंग के समय पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दे दी कि ऐसी खबरें केवल अटकलबाजी के अलावा कुछ नहीं. इसके बाद भी पेटीएम के शेयरों में उछाल बना रहा और ये अपर सर्किट हिट करता रहा. 

पेटीएम के लिए ये टार्गेट प्राइस है अहम

दौलत कैपिटल ने पेटीएम के शेयर में एक साल में 70 फीसदी की तेजी आने का अनुमान लगाया है. इसके 650 रुपये प्रति शेयर पर जाने का टार्गेट देते हुए इसे 'Buy' रेटिंग  दी है. दौलत कैपिटल के मुताबिक पेटीएम का बिजनेस ग्रोथ पर फोकस और कॉस्ट एफिशिएंसी मैथड इसके रिवाइवल के लिए सही दिशा में काम कर रहा है. हालांकि वित्त वर्ष 2025/2026 के लिए इसके राजस्व अनुमान में 8-7 फीसदी की कटौती की संभावना है जिसके चलते प्रॉफिटिबिलिटी में आने का लक्ष्य आगे बढ़ाना पड़ सकता है. चूंकि मौजूदा मार्केट प्राइस में कंपनी की इस संभावित शार्प रिकवरी को शामिल करके नहीं देखा जा रहा है तो इसके लिए हम 650 रुपये के लक्ष्य को मानकर 'खरीदारी' की रेटिंग दे रहे हैं.

यस सिक्योरिटीज का प्राइस टार्गेट जानें

यस सिक्योरिटीज ने पेटीएम के लिए 450 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस दिया है जो कि इसके जल्द हासिल कर लेने के संकेत दिख रहे हैं.

पेटीएम का ऑलटाइम लो और 52 हफ्तों का हाई लेवल

शेयर का 52 हफ्तों का हाई 998.30 रुपये है और इसने अपने निचले स्तर 310 रुपये से 22 फीसदी की तेजी आज के ट्रेड में दिखाई है. 9 मई 2024 को पेटीएम ने अपना ऑलटाइम निचला स्तर 310 का दिखाया था और इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 998.30 रुपये है जो 20 अक्टूबर 2023 को छू लिया था.

ये भी पढ़ें

Rekha Jhunjhunwala: रेखा झुनझुनवाला को डिविडेंड से भी बंपर कमाई, इतने कम वक्त में हासिल कर लिए 224 करोड़ रुपये